‘मैंने गीता पढ़ी है, उपनिषद पढ़ा है और…’, इंडिया-भारत नाम विवाद को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने पेरिस में इंडिया-भारत नाम विवाद और हिंदुत्व जैसे मुद्दों पर बात की और कहा कि जो लोग किसी चीज का नाम बदलना चाहते हैं, वे इतिहास को नकारने की कोशिश कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि ‘हमारे संविधान में इंडिया को ‘डैट इज भारत’ को राज्यों के एक संघ के रूप में परिभाषित किया गया है. भारत इन राज्यों से मिलकर इंडिया या भारत बना है. सबसे अहम बात यह है कि इन राज्यों में शामिल सभी लोगों की आवाज सुनी जाती है और किसी भी आवाज को कुचला या डराया नहीं जाता है.’

कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘मैंने गीता पढ़ी है, उपनिषद पढ़ा है और कई अन्य हिंदू किताबें भी पढ़ी हैं, लेकिन भाजपा जो करती है उसमें कुछ भी हिंदूवादी नहीं है. इंडिया यानी भारत राज्यों का एक संघ है. जो लोग किसी चीज का नाम बदलना चाहते हैं वे मूल रूप से इतिहास को नकारने की कोशिश कर रहे हैं.’

छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि ‘मैंने इस बारे में बात की कि कैसे ‘इंडिया, डैट इज भारत’, अपने सभी लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और कैसे एक डिसेंट्रलाइज और डेमोक्रेटिक भारत की एक नई राजनीतिक दृष्टि आगे बढ़ने का रास्ता है.’

बता दें कि राहुल गांधी ने यह बयान उस समय दिया, जब वह पेरिस स्कूल ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स के छात्रों और टीचर्स से चर्चा कर रहे थे.

 

Also Read: झुग्गियां ढकने और जानवरों को पकड़ने पर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, बोले- भारत की सच्चाई छिपाने की जरूरत नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.