‘प्रधानमंत्री में बिल्कुल शर्म नहीं है…’, उज्जैन में नाबालिग बच्ची मामले को लेकर राहुल गांधी ने साधा निशाना
Sandesh Wahak Digital Desk: मध्य प्रदेश के उज्जैन से बेसुध हालत में भटक रही 12 वर्षीय बच्ची का वीडियो वायरल हुआ. बच्ची के कपड़े से खून टपक रहा था. ढाई घंटे तक सड़क पर भटकती रही बच्ची की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. इसको मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला है. इसको लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया है.
राहुल गांधी का ट्वीट
अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) से राहुल गांधी ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि ‘मध्य प्रदेश में एक 12 साल की बच्ची के साथ हुआ भयावह अपराध, भारत माता के हृदय पर आघात है. महिलाओं के खिलाफ़ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ़ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज़्यादा मध्य प्रदेश में है. इसके गुनहगार वो अपराधी तो हैं ही जिन्होंने ये गुनाह किए. साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार भी है, जो बेटियों की रक्षा करने में अक्षम है. न न्याय है, न कानून व्यवस्था और न अधिकार – आज, मध्य प्रदेश की बेटियों की स्थिति से पूरा देश शर्मसार है. मगर, प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री में बिल्कुल शर्म नहीं है – चुनावी भाषण, खोखले वादों और झूठे नारों के बीच बेटियों की चीखें उन्होंने दबा दी हैं.’
मध्य प्रदेश में एक 12 साल की बच्ची के साथ हुआ भयावह अपराध, भारत माता के हृदय पर आघात है।
महिलाओं के खिलाफ़ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ़ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज़्यादा मध्य प्रदेश में है।
इसके गुनहगार वो अपराधी तो हैं ही जिन्होंने ये गुनाह किए। साथ ही प्रदेश की…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 27, 2023
बता दें कि उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में आधे कपड़ों में खून से सनी एक नाबालिग बच्ची का वीडियो सामना आया. इस घटना के बाद उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन कर दिया है. सचिन शर्मा ने बताया कि महाकाल थाना क्षेत्र में एक बच्ची अचेत हालत में मिली थी. इसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्ची ने रेप के मामले में कोई जानकारी नहीं दी. लेकिन, उसकी मेडिकल रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि उसके साथ रेप हुआ है. महाकाल थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है.
एसपी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है. हालांकि, अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है. बच्ची की हालत गंभीर होने की वजह से उसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है. उसका बयान सामने आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. इस पूरे मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है.
सचिन शर्मा ने बताया कि अभी बच्ची के उम्र के दस्तावेज भी नहीं मिले हैं. उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है. उसने अपने रहने के स्थान को लेकर कोई विशेष जानकारी नहीं दी, लेकिन उसकी भाषा से ऐसा लग रहा है कि वह यूपी के प्रयागराज की हो सकती है. उज्जैन पुलिस प्रयागराज पुलिस से भी संपर्क कर रही है.
उन्होंने बताया कि जब बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई थी. उसे खून की जरूरत थी. इस दौरान महाकाल थाने के पुलिसकर्मियों ने बच्ची को खून भी दिया. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया. उन्होंबताया कि इंदौर में बच्ची की हालत में सुधार होने की खबर भी मिल रही है. आरोपियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा.