राहुल गांधी ने काफिला रुकवा कर घायल व्यक्ति की मदद, फिर हुये संसद के लिए रवाना
Sandesh Wahak Digital Desk : संसद सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस सासंद राहुल गांधी बुधवार को संसद में लौट रहे हैं, वहीं इस दौरान उन्हें मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बोलना है। इसके पहले राहुल गांधी जब अपनी मां सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ से निकल रहे थे तो उसी दौरान वहां एक स्कूटी चालक का एक्सीडेंट हो गया।
#WATCH | Delhi | While exiting 10 Janpath, Congress MP Rahul Gandhi, got off his car to inquire on a scooter-rider who got into an accident nearby. pic.twitter.com/5YprbtRc2K
— ANI (@ANI) August 9, 2023
दूसरी ओर राहुल गांधी ने जब स्कूटी गिरी देखी तो वह खुद वहां पहुंच गए और चालक से मिलकर उसका हाल-चाल जाना। बता दें दुर्घटनाग्रत स्कूटर सवार व्यक्ति को मामूली चोट आई है, वहीं गाड़ी से उतरने के बाद राहुल गांधी खुद स्कूटी सवार व्यक्ति के पास पहुंचे और उनकी स्कूटी उठाई।
इसके बाद उन्होंने चालक का हाल भी पूछा, इस बीच वह कड़ी सुरक्षा के घेरे में दिखे, इस दौरान छोटी सी मुलाकात के बाद राहुल वापस गाड़ी में बैठकर संसद की ओर निकल गए।
Also Read: फेक न्यूज पर सरकार ने चलाया डंडा, इन यूट्यूबरों पर हुई कार्यवाही