‘एक देश एक चुनाव’ पर पहली बार बोले राहुल गांधी, कहा- ये सभी राज्यों पर हमला

Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ का विचार भारतीय संघ और इसके सभी राज्यों पर हमला है।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट में कहा कि ‘इंडिया भारत है और यह राज्यों का संघ है’। उन्होंने कहा ‘एक देश, एक चुनाव का विचार भारतीय संघ और इसके सभी राज्यों पर हमला है’।

गांधी का यह बयान एक साथ चुनाव कराने की संभावना पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में सरकार की ओर से एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने के बाद आया है। कांग्रेस ने रविवार को कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ पर उच्चस्तरीय समिति का वक्त अत्यधिक संदिग्ध है और इसकी संदर्भ शर्तों ने पहले ही इसकी सिफारिशें निर्धारित कर दी हैं।

वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में कहा कि एक देश, एक चुनाव पर उच्चस्तरीय समिति एक रस्मी कवायद है। जिसका वक्त अत्यधिक संदिग्ध है। इसकी संदर्भ शर्तों ने पहले ही अपनी सिफारिशें निर्धारित कर दी हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे समिति में शामिल नहीं

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने समिति में शामिल होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को समिति में शामिल नहीं करने को लेकर भी निशाना साधा। सरकार ने मल्लिकार्जुन खड़गे की जगह राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद को समिति में शामिल किया है।

सरकार ने लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर निकायों और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर गौर करने और जल्द से जल्द सिफारिशें देने के लिए शनिवार को आठ सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति की अधिसूचना जारी की।

अधिसूचना में कहा गया है कि समिति की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन के सिंह सदस्य होंगे।

Also Read : Aditya L1 : पृथ्वी की कक्षा बदलने की पहली प्रक्रिया सफल, इसरो ने कहा- सब ठीक है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.