‘राहुल गांधी चीन के चंदे पर उगलते हैं भारत विरोधी जहर’ BJP नेता का बड़ा बयान

Sandesh Wahak Digital Desk : राहुल गांधी के यूरोपी दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने एक विवादित बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन पर भी बड़ा बयान दिया है।

बीजेपी नेता प्रेम शुल्क ने कहा कि राहुल गांधी यूरोपीय दौरा नहीं कर रहे हैं। वह भारत विरोधी हैं। शुक्ल ने कहा कि राहुल गांधी चीन के चंदे पर पलकर भारत विरोधी जहर उगलने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि आज देश जी 20 के जरिए विश्व में परचम लहरा रहा है। इसके विरोध में विरोधी शक्तियां जिस तरह एक जुट हुए हैं। इससे साबित होता है कि वह भारत द्रोही है।

प्रेम शुक्ल ने कहा कि राहुल गांधी का भारत उनकी भारतीयता और भारत माता से विरोध कायम हैं। तो वहीं I.N.D.I.A. गठबंधन पर शुक्ल ने कहा कि ये पाखंडियो का गठबंधन है। जो यह दिखाता है कि एकता किसी भी प्रकार की नहीं है। विपक्षी राजनीतिक एकता लगातार मोदी सरकार के विरोध में गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इनके अंतर भेद इतने खतरनाक है कि इनका चुनाव आने में सिर्फ सीटों का लालच है।

इसके साथ सनातन धर्म विवाद को लेकर बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि सनातन का ना तो आदि है ना ही अंत है। सनातन सृष्टि के साथ ब्रह्मांड जब तक है। तब तक रहने वाला है। जिसको अनर्गल प्रलाप करना है वह करता रहे।

आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल उन्नाव में आयोजित शिक्षाविद एवं लेखक नरेंद्र भदौरिया की पुस्तक अमेय के विमोचन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सहित उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज और सदर विधायक पंकज गुप्ता सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।

Also Read : ‘इंडिया’ गठबंधन बहुत मजबूत, उपचुनाव के नतीजों से BJP बौखलाई : CM केजरीवाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.