Rahul Gandhi On Anant-Radhika Pre Wedding: ग्वालियर में गरजे राहुल गांधी, कहा- ‘लोग खिंचवा रहे सेल्फी, यहां लोग मर रहे भूखे’

Rahul Gandhi On Anant-Radhika Pre Wedding: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर हैं. इस यात्रा के ज़रिए राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि, इस यात्रा का आगामी लोकसभा चुनाव में कितना प्रभाव पड़ेगा. यह अभी भी चर्चा का विषय है.

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर मध्य प्रदेश पहुंचे हुए हैं. यहां राहुल गांधी ने बीते रविवार को अंबानी परिवार की शादी को लेकर टिप्पणी की है. जिसके बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है…

‘वहां सेल्फी खिंचवा रहे, यहां लोग भूखे मर रहे’

राहुल गांधी ने कहा कि अंबानी के यहां शादी हो रही है. लोग वहां पर सेल्फी खिंचवा रहे हैं. और आप लोग यहां भूखे मर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुनियाभर से लोग शादी में पहुंच रहे हैं. बता दें कि गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी चल रही है.

ग्वालियर में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब राहुल गांधी जो बोल रहा है, वो कैसे दिखा सकता है… टीवी पर दिखेगा कि अंबानी जी के बेटे की शादी हो रही है. धूमधाम से शादी हो रही है, दुनिया भर के लोग आ रहे हैं, सेल्फी ली जा रही है और आप लोग यहां पर भूखे मर रहे हो.’

दरअसल, राहुल गांधी का हमेशा से ये आरोप रहा है कि मीडिया में उनके बयानों को जगह नहीं दी जाती है. ग्वालियर में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ लेकर पहुंचे राहुल ने यहां पर भी यही बात दोहराई.

बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा

राहुल गांधी ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद हमने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू की है. इस यात्रा में हमने ‘न्याय’ शब्द जोड़ा है. हमने ‘न्याय’ शब्द इसलिए जोड़ा है, क्योंकि देश में जो नफरत फैल रही है, उसका कारण ‘अन्याय’ है. राहुल ने देश में फैली बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि इस समय देश में 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी और नोटबंदी कर छोटे उद्योगों को खत्म कर दिया है.

राहुल गांधी ने दोहराई जातिगत जनगणना की बात

ग्वालियर में एक बार फिर से राहुल ने जातिगत जनगणना की बात दोहराई. कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में करीब 50% ओबीसी, 15% दलित और 8% आदिवासी वर्ग के लोग हैं, यानी कुल 73% लोग. उन्होंने कहा कि आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में एक भी ओबीसी, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा.

Also Read: Lok Sabha Election: पहली सूची जारी होते ही NDA में बगावत! CM नीतीश के करीबी ने अपनाई अलग राह

हमने जातिगत जनगणना की बात की, तो नरेंद्र मोदी कहते हैं- देश में सिर्फ दो जातियां हैं, अमीर और गरीब. वह नहीं चाहते कि देश की सच्चाई 73% लोगों को पता चल जाए कि किसकी कितनी भागीदारी है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.