राहुल गांधी लेह में सेना के रिटायर्ड अफसरों से मिले, लगे भारत माँ की जय के नारे

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख के दौरे पर हैं, जहाँ सोमवार रात को उन्होंने लेह मार्केट में आर्मी के रिटायर्ड अफसरों से मुलाकात की। वहीं इस दौरान राहुल ने उनके साथ तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे भी लगाए, इस दौरान मार्केट में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने मार्केट में खरीदारी भी की। जानकारी के अनुसार सोमवार को वे पैंगोंग त्सो लेक से बाइक राइड कर 264 किलोमीटर दूर खारदुंग ला पहुंचे।

यहां स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। बता दें राहुल गांधी दो दिन (17-18 अगस्त) के दौरे पर लद्दाख गए थे, लेकिन 18 अगस्त को उनका दौरा 25 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया। वहीं राहुल गांधी ने लद्दाख से पैंगोंग त्सो लेक तक बाइक राइडिंग की थी, जहां कांग्रेस नेता ने रविवार को पैंगोंग त्सो लेक के किनारे अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी थी।

इसके साथ ही राहुल 25 अगस्त को होने वाली 30 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद-कारगिल चुनाव की बैठक में भी शामिल होंगे। दूसरी ओर राहुल गांधी ने 20 अगस्त को लद्दाख में चीनी घुसपैठ का दावा किया था, जहाँ कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि एक इंच भी जमीन नहीं गई। यहां के लोगों ने मुझे बताया कि लद्दाख में घुसकर चीन ने उनकी जमीन छीन ली है।

वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिंदी-चीनी भाई-भाई की माला जपकर भारत माता की धरती से 45 हजार स्क्वायर किमी चीन को दे दी, उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

Also Read: पीएम मोदी जोहानसबर्ग के लिए हुए रवाना, 15 वें ब्रिक्स समिट में होंगे शामिल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.