VIDEO: राहुल गांधी ने कोयला खदान के मजदूरों से की मुलाकात, पीएम मोदी पर साधा निशाना
Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को तेलंगाना में सिंगरेनी के एक कोयला खदान में काम करने वाले मजदूरों से मुलाकात का एक वीडियो जारी किया और कहा कि मजदूरों की तकलीफ की जड़ खदानों का निजीकरण है।
राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘अडाणी टैक्स’ लगा रखा है। राहुल गांधी ने खदान मजदूरों से मुलाकात का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया।
सिंगरेनी कोयला खदान के मज़दूरों से मिल कर पता चला, उनका शोषण बड़ी साज़िश का हिस्सा है।
भारतीय खदानों का निजीकरण, विदेश से महंगा कोयला लाना, फिर बिजली का बिल बढ़ा कर जनता की जेब काटना…
प्रधानमंत्री ने देश को दीमक की तरह खोखला करने वाला एक ‘hidden tax’ लगा रखा है – Adani Tax! pic.twitter.com/rFfitKv4bj
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 1, 2023
उन्होंने कहा कि ‘कुछ दिनों पहले सिंगरेनी के कोयला खदानों के मज़दूरों और कर्मचारियों से मिलने और बात करने का मौका मिला। उनकी परेशानियां सुनी और सुनकर पता चला कि हर तकलीफ की जड़ खदानों का निजीकरण है’।
कांग्रेस नेता का कहना है कि ‘यह निजीकरण श्रम कानूनों के साथ खिलवाड़ है और श्रमिकों को बंधुआ मज़दूरी में धकेलने का ज़रिया है। इसका फायदा कुछ पूंजीपतियों को मिलेगा और नतीजा वही होगा, जो मैं काफी समय से कहता आ रहा हूं- अमीर और अमीर होता जाएगा एवं गरीब और भी गरीब’।
राहुल गांधी ने इस वीडियो का एक अंश ‘एक्स’ पर साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘‘सिंगरेनी कोयला खदान के मज़दूरों से मिलकर पता चला, उनका शोषण बड़ी साज़िश का हिस्सा है। भारतीय खदानों का निजीकरण, विदेश से महंगा कोयला लाना, फिर बिजली का बिल बढ़ाकर जनता की जेब काटना… प्रधानमंत्री ने देश को दीमक की तरह खोखला करने वाला एक ‘गुप्त कर’ अडाणी टैक्स लगा रखा है।
Also Read : शिक्षक भर्ती को लेकर नीतीश कुमार का बीजेपी पर पलटवार, बोले- जो लोग गलतियां ढूंढ…