राहुल गांधी ने दानिश अली से की मुलाकात, बोले- ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत की नई संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद कुंवर दानिश अली को अनाप-शनाप कहते हुए अमर्यादित टिप्पणी की थी. इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इसी क्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली में दानिश अली मुलाकात की. राहुल ने बसपा सांसद के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ केसी वेणुगोपाल राव मौजूद रहे.

बीएसपी सांसद दानिश अली से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान.’

मुलाकात के बाद राहुल गांधी अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से दो फोटो शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान’

इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से एक फोटो शेयर की है. इसके कैप्शन में लिखा कि ‘BSP सांसद दानिश अली जी से मिलने उनके निवास पर पहुंचे राहुल गांधी जी. कल भरी संसद में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली जी का अपमान किया था, उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे और भाजपा के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे. रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है. कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है.’

बता दें कि सोशल मीडिया पर यह मामला ट्रेंड में है. सदन की कार्यवाही के दौरान रमेश बिधूड़ी ने अमरोहा के सांसद दानिश अली को ‘ओए भड़वे… ओए उग्रवादी… ओए उग्रवादी… बोलने नहीं दूंगा, खड़ा होगा तो… कटुवे… ये आतंकवादी है, उग्रवादी है. ये मुल्ला आतंकवादी है, मुल्ले को बाहर देखूंगा मैं’ कहा था. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

 

Also Read: ‘क्या इसीलिए हम चुने गए हैं…’ बिधूड़ी की टिप्पणी पर बोले दानिश अली, लोगों ने याद दिलाया ‘भारत माता की जय’ का वाकया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.