राहुल गांधी पप्पू नहीं, गहरी सोच रखने वाले रणनीतिकार हैं : सैम पित्रोदा

Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा है कि राहुल गांधी पप्पू नहीं हैं, वे गहरी सोच रखने वाले रणनीतिकार हैं। सैम पित्रोदा ने ये बयान राहुल गांधी के साथ टेक्सास में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते वक्त दिया है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष ने आगे कहा कि राहुल गांधी समावेशिता के हिमायती हैं।

सैम पित्रोदा ने अपने बयान में कहा कि राहुल गांधी के पास एक ऐसा दृष्टिकोण है, जो भाजपा की तरफ से करोड़ों रुपये खर्च करके प्रचारित किए जाने वाले दृष्टिकोण से बिलकुल अलग है। मैं आपको बता दूं कि वह कोई पप्पू नहीं हैं। वह उच्च शिक्षित, पढ़े-लिखे, किसी भी विषय पर गहरी सोच रखने वाले रणनीतिकार हैं और कभी-कभी उन्हें समझना बहुत आसान नहीं होता।

सैम पित्रोदा ने अपने बयान में कहा कि राहुल गांधी के पास एक ऐसा दृष्टिकोण है, जो भाजपा की तरफ से करोड़ों रुपये खर्च करके प्रचारित किए जाने वाले दृष्टिकोण से बिलकुल अलग है। मैं आपको बता दूं कि वह कोई पप्पू नहीं हैं। वह उच्च शिक्षित, पढ़े-लिखे, किसी भी विषय पर गहरी सोच रखने वाले रणनीतिकार हैं और कभी-कभी उन्हें समझना बहुत आसान नहीं होता।

 

Also Read : Mangesh Yadav Encounter : मायावती बीजेपी-सपा पर हमलावर, बोलीं- दोनों पार्टियों चोर-चोर मौसेरे भाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.