राहुल गांधी को मिला केंद्रीय मंत्री के दर्जे का बंगला, बहन प्रियंका ने किया मुआयना

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा नेता विपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी को नया आवास दे दिया गया है. अब राहुल गांधी का नया ठिकाना सुनहरी बाग रोड पर बंगला नंबर 5 होगा.

नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल को केंद्रीय मंत्री के दर्जे के मुताबिक टाइप 8 बंगला मिलेगा. राहुल गांधी बहुत जल्द इस बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे.

वायनाड से उनकी सांसदी जाने के बाद उनका 12 तुगलक लेन वाले घर को घर को छीन लिया गया था. सांसदी बहाल होने के बाद भी राहुल गांधी ने इस बंगले को वापस नहीं लिया था.

सांसदी बहाल के बाद बंगला न लेने पर राहुल गांधी ने कहा था कि ‘पूरा भारत ही मेरा घर है.’ रायबरेली सांसद बनने के बाद उन्होंने अपने नए बंगले के लिए हामी भर ली है.

प्रियंका गांधी सुनहरी बाग बंगला नंबर 5 पर पहुंची 

बंगला आवंटित होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बंगले का मुआयना करने पहुंची हैं. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का सुनहरी बाग रोड का नया घर संसद से करीब 2.5 किमी की दूरी पर है.

जबकि इससे पहले 12 तुगलक लेन वाला घर संसद से करीब 4 किमी की दूरी पर था. उनके इस नए बंगले को देखकर उनके समर्थक काफी खुश हैं.

उनके समर्थक ने कहा कि “मुहब्बत की दुकान का नया पता सुनहरी बाग रोड पर बांगला नंबर 5.”

 

Also Read : Kanwar Yatra: दुकानदारों को नहीं लिखना होगा नाम, सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश बरकरार

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.