नये विवाद में फंसे राहुल गांधी, स्मृति ईरानी ने लगाया ‘फ्लाइंग किस’ देने का आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में अपना भाषण समाप्त किया. इसके बाद उनको लेकर एक नया विवाद पैदा हो गया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर महिला सांसदों को ‘फ्लाइंग किस’ देने के गंभीर आरोप लगाए. दरअसल, राहुल गांधी ने मणिपुर पर ‘भारत माता की हत्या’ वाली बात कही. इसके बाद स्मृति ने राहुल को घेरते हुए ‘फ्लाइंग किस’ वाली बात का जिक्र किया. उधर, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने स्मृति ईरानी का एक वीडियो ट्वीट किया है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक बात पर मैं आपत्ति जाहिर करना चाहती हूं. जिनको आज मुझसे पहले बोलने का अधिकार दिया गया, उन्होंने जाते-जाते एक स्त्री विरोधी लक्षण के दर्शन दिए. यह कोई अभद्र शख्स ही महिला सांसदों को फ्लाइंग किस दे सकता है. ऐसे गरिमाविहीन आचरण को इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया. यह उस खानदान के लक्षण हैं ये आज देश को पता चल गया.’

स्मृति ने कहा कि राहुल ने महिला सांसदों का अपमान किया है. बीजेपी की महिला सांसदों ने स्पीकर से इसकी शिकायत की है. राहुल पर आरोप है कि अपना भाषण पूरा करने बाद जब वो संसद से निकल रहे थे तो उन्होंने फ्लाइंग किस का इशारा किया. इसको लेकर बीजेपी की महिला सांसदों ने ऐतराज जताया है. जिसका जिक्र स्मृति ने आज अपने भाषण में किया.

अमित मालवीय का ट्वीट

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से स्मृति का एक वीडियो पोस्ट किया. ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘राहुल गांधी द्वारा बेहद शर्मनाक आचरण, जिन्होंने संसद से बाहर निकलते समय एक महिला सांसद की ओर इशारा करते हुए ‘फ्लाइंग किस’ उड़ाया… बिल्कुल रुग्ण करने वाला. यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने इस तरह का घृणित व्यवहार प्रदर्शित किया है. इससे पहले उन्हें आंख मारते और दूसरे सदस्यों पर झपटते हुए देखा गया था…इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि कांग्रेस शासन में महिलाएं इतनी असुरक्षित हैं, यह देखते हुए कि राहुल गांधी से कम कोई उन्हें वासना की वस्तु नहीं मानता!’

बता दें कि भाषण पूरा करने बाद जब राहुल संसद से बाहर निकल रहे थे तो वहां मौजूद सांसदों का कहना है कि उन्होंने स्मृति ईरानी की तरफ इशारा किया. इसको लेकर बीजेपी की महिला सांसद लोकसभा अध्यक्ष के पास शिकायत के लिए जाने वाली हैं. वहीं, इस पर स्पीकर फैसला करेंगे. उधर, राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग की गई है.

 

Also Read: ‘बीजेपी सरकार ने मणिपुर में की भारत मां की हत्या’ लोकसभा में बोले राहुल गांधी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.