स्मृति ईरानी के बचाव में आए राहुल गांधी, बोले- किसी के लिए अपमानजनक भाषा ठीक नहीं

Sandesh Wahak Digital Desk : स्मृति ईरानी समेत चार पूर्व केंद्रीय मंत्रियों ने 11 जुलाई को लुटियंस दिल्ली में अपने सरकारी बंगले खाली कर दिए हैं। वहीं यह खबर सामने आने के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी को ट्रोल किया जा रहा था। यह देखकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा नेता स्मृति ईरानी का बचाव किया है।

राहुल ने X पर एक पोस्ट में लिखा- ‘जीवन में हार-जीत तो होती रहती है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे स्मृति ईरानी या किसी और नेता के लिए अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल और बुरा व्यवहार करने से बचें। लोगों को अपमानित करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं। बता दें स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट से दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा ने 1.5 लाख से ज्यादा वोटों से हराया।

कांग्रेस के समर्थकों ने उनकी हार को अपमानजनक हार कहा। दूसरी ओर बंगला खाली करने को लेकर एक बार फिर स्मृति कांग्रेस समर्थकों के निशाने पर आ गईं। जिसके चलते उनके बचाव राहुल गांधी ने यह पोस्ट की। 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के 17 केंद्रीय मंत्री चुनाव हार गए, वहीं इनमें सबसे ज्यादा चर्चा स्मृति ईरानी की हार की रही।

पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी सीट से कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा ने 1.5 लाख से ज्यादा वोटों से हार गईं जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में स्मृति ने राहुल गांधी को हराया था।

Also Read : आरएसएस मानहानि केस में राहुल गांधी को HC से मिली बड़ी राहत, कोर्ट का फैसला किया रद्द

Get real time updates directly on you device, subscribe now.