‘पूरे देश में नफरत का केरोसिन फैला दिया है’, राहुल गांधी का BJP पर हमला

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एक बार फिर से बीजेपी पर हमलावर हुए हैं. उन्होंने बीते सोमवार को जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में हुई गोलीबारी और हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. है. एक ट्वीट के माध्यम से राहुल ने कहा कि बीजेपी ने देश में नफरत का केरोसिन फैला दिया है.

राहुल का ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंगलवार को ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि ‘भाजपा, मीडिया और उनके साथ खड़ी ताक़तों ने पूरे देश में नफ़रत का केरोसिन फैला दिया है. सिर्फ़ मोहब्बत ही देश में लगी इस आग को बुझा सकती है.’

नूंह में भड़की हिंसा

गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह में एक धार्मिक जुलूस के दौरान पत्थरबाजी की गई. साथ ही, करीब 120 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और पुलिसकर्मियों के 8 वाहन समेत 50 वाहन को आग के हवाले कर दिया गया. जिसके बाद से हिंसा भड़क गई. इसमें अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 10 पुलिसकर्मी समेत 23 लोग घायल हुए हैं. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 प्राथमिकी दर्ज की हैं, साथ ही 27 लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल, नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये हिंसा ‘साजिश के तहत’ की गई है. उधर, पुलिस का कहना है कि नूंह से भड़की हिंसा गुरुग्राम तक फैल गई है.

ट्रेन में गोलीबारी का मामला

इसके अलावा, दूसरी घटना में आरपीएफ के कांस्टेबल चेतन सिंह ने महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में फायरिंग की. मरने वाले यात्रियों की पहचान आरपीएफ के सहायक उप-निरीक्षक टीका राम मीणा, पालघर के नालासोपारा के अब्दुल कादरभाई मोहम्मद हुसैन भानपुरवाला, बिहार के मधुबनी के असगर अब्बास अली और सदर मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है.

 

Also Read: Nuh Violence : हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई पांच, नूंह में कर्फ्यू

Get real time updates directly on you device, subscribe now.