टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे Rahul Dravid, BCCI ने बढ़ाया कार्यकाल

Rahul Dravid Head Coach : पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच बने रहेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ के भी अनुबंध के विस्तार की घोषणा की है.

हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ का अनुबंध समाप्त हो गया था. बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ सार्थक चर्चा की और सर्व सम्मति से उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की.

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा,‘‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया (सीनियर पुरूष) के सहयोगी स्टाफ के अनुबंध में विस्तार का ऐलान करता है.’’ इसमें आगे कहा गया,‘‘बोर्ड भारतीय टीम के प्रदर्शन में द्रविड़ की भूमिका और उनके असाधारण पेशेवरपन की सराहना करता है.’’

राहुल द्रविड़ ने कहा कि मैं बीसीसीआई और पदाधिकारियों को मुझपर भरोसा रखने के लिए, मेरे दृष्टिकोन का समर्थन करने और इस अवधि के दौरान समर्थन देने के लिए धन्यवाद देता हूं. बता दें कि राहुल द्रविड़ ने टी20 विश्व कप 2021 के बाद रवि शास्त्री की जगह ली थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.