राहुल और प्रियंका महलों में रहने वाले नेता, गरीबों के लिए नहीं सोचा : केशव मौर्य
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कभी कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले अमेठी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका महलों में रहने वाले नेता हैं और इन लोगों ने कभी गरीबों के लिए नहीं सोचा।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरा होने पर अमेठी के गौरीगंज स्थित रणंजय माध्यमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने गांधी-नेहरू परिवार पर जमकर निशाना साधा।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए केशव मौर्य ने कहा कि ‘इस परिवार के लोग खुद महलों में रहते हैं, पर गरीबों को मकान तक नहीं दिया, गरीबों का दर्द नहीं समझा, गरीब को और गरीब बनाकर रखा ताकि इनकी राजनीति चमकती रहे, गरीब इनके पीछे घूमता रहे।’
संवाददाताओं से बातचीत में केशव मौर्य ने कहा, ‘ वर्ष 2024 में भाजपा प्रदेश की सभी 80 सीट पर चुनाव जीतेगी और अमेठी तथा रायबरेली में भी फिर कमल खिलेगा।’
2024 के चुनावों के बाद समाप्त हो जाएगी समाजवादी पार्टी- केशव
केशव मौर्य ने दावा किया कि अखिलेश यादव की निकाय चुनाव को लेकर अब तक पांच हार हो चुकी है और वर्ष 2024 के आम चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी समाप्त हो जाएगी।
गौरतलब है कि अमेठी संसदीय सीट पर लगातार गांधी परिवार के सदस्य चुनाव जीतते रहे, लेकिन वर्ष 2019 के चुनाव में केन्द्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पराजित कर दिया। हालांकि, रायबरेली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मुकाबले भाजपा उम्मीदवार राज्य सरकार के मंत्री दिनेश सिंह पराजित हो गये।
जनसभा में केशव मौर्य ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का दावा करते हुए कहा, ‘गरीब को मकान तब मिला जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनी। हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया,अमेठी जिले में 90 हजार आवास बनाए गए हैं’।
केशव मौर्य ने लोगों से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कमल के फूल को वोट देंगे तो जैसे भव्य राम मंदिर बन रहा है वैसे ही हर घर पक्का होगा।
उपमुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि रायबरेली में भी 2024 में कमल खिलेगा और भाजपा अपने 350 सांसदों के साथ मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनायेगी। जनसभा को भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन समेत कई प्रमुख लोगों ने संबोधित किया।
Also Read : Mission 2024: एक साल से लखनऊ नहीं आईं हैं प्रियंका गांधी, कैसे होगी…