Rahmanullah Gurbaz Century: IPL से पहले फॉर्म में लौटा सलामी बल्लेबाज, खेली तूफानी पारी, गौतम गंभीर हुए गदगद!
Rahmanullah Gurbaz Century: आईपीएल शुरू होने में बस कुछ दिन और बचे हैं. ऐसे में सभी टीमों की नज़र उनके प्लेयर्स के फिटनेस पर है. जिसको लेकर हर एक आईपीएल फ्रेंचाइजी काफी सख्त है. ऐसे में केकेआर के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच चल रही सीरीज में सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज का बल्ला खूब बोला है. इस मैच को अफगानिस्तान ने 35 रन से जीतकर तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 से लीड बना ली.
बता दें कि अफगानिस्तान के लिए 121 रन बनाने वाले ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज प्लेयर ऑफ द मैच रहे. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम ने स्कोरबोर्ड पर 310/5 टांग दिए. जवाब में आयरलैंड निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 275 रन ही बना सकी और जीत से 35 रन दूर रह गई.
गेंदबाजी में फजलख फारूकी ने चार विकेट झटके. करियर का छठा शतक ठोकने वाले रहमनुल्लाह गुरबाज के अलावा दूसरे ओपनर इब्राहिम जादरान ने 60 रन की पारी खेली. दोनों ने ओपनिंग विकेट के लिए 150 रन जोड़े. इसके बाद अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने 40 रन का योगदान दिया. आखिरी में कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 33 गेंद में 50 रन जोड़े. आयरलैंड की ओर से सिर्फ हैरी टैक्टर (138) और लॉरकन टकर (85) ही क्रीज पर समय गुजार पाए. दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच सका.
खुश होंगे गौतम गंभीर
आईपीएल से ठीक पहले रहमनुल्लाह गुरबाज की इस पारी से उनकी फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स बेहद खुश होगी. इंग्लिश ओपनर जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शरीक किए गए इस विस्फोटक ओपनर को IPL 2023 यानी पिछले सीजन में केकेआर के लिए 11 मैच खेलने का मौका मिला.
इस दौरान उन्होंने 133.53 की स्ट्राइक रेट से 227 रन मारे जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 39 गेंद में 81 रन की तूफानी पारी भला कौन भूल सकता है. ईडन गार्डंस के हर कोने में उन्होंने चौके-छक्के की बारिश की थी.
बता दें कि 22 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट से ठीक पहले ऐसी पारी फ्रैंचाइजी के नए मेंटॉर गौतम गंभीर को खुश कर देगी. अब देखना होगा कि आखिर रहमनुल्लाह गुरबाज आईपीएल में क्या कमाल कर पाते हैं.