T-20 टीम में होगी रहाणे की वापसी, इस खिलाड़ी की जगह पड़ सकती है खतरे में
Sandesh Wahak Digital Desk: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में हर दिन एक से बढ़ करके एक मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस सीजन में 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है, सीएसके की इस कामयाबी में एक बड़ा हाथ दिग्गज भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का भी रहा है। रहाणे इस साल आईपीएल में एक अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं।
रहाणे करीब 200 की स्ट्राइक रेट से हर मुकाबले में बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने खुद के ऊपर से एक टेस्ट बल्लेबाज के टैग को पूरी तरह से हटा दिया है, जिसके बाद अब सवाल ये उठने लगा है कि क्या रहाणे की भारतीय टी20 टीम में भी वापसी हो सकती है? दूसरी ओर रहाणे अगर लगातार ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो वो भी वापसी के हकदार हो सकते हैं।
जिसमें वह नंबर तीन के लिए वो एक बड़े दावेदार हो सकते हैं। हार्दिक की कप्तानी में राहुल त्रिपाठी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं, इसके साथ ही इस बल्लेबाज का आईपीएल के 16वें सीजन में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम इंडिया के लिए राहुल ने 5 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 19.4 की औसत से 97 रन बनाए हैं। ऐसे में रहाणे टीम में उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।
बता दें कि रहाणे को सीएसके ने आईपीएल ऑक्शन में 50 लाख की एक छोटी से रकम में अपनी टीम में शामिल किया था। रहाणे से ऐसी उम्मीद दुनिया के किसी क्रिकेट फैन ने नहीं की होगी, जैसा कि वो इस आईपीएल में कर रहे हैं।
Also Read: Sachin और Virat की तुलना करना जल्दबाजी, अभी करें इंतज़ार: पोंटिंग