रफ्तार बनी काल: राजधानी में दो मासूम भाई-बहन समेत आठ लोगों की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk : राजधानी में पिछले चौबीस घंटों के अंदर हुए अलग-अलग सडक़ हादसों में दो मासूम भाई-बहन और ननद भाभी समेत सात समेत की मौत हो गई। यह हादसे इटौंजा, बिजनौर, मडिय़ांव, बीकेटी व मोहनलालगंज में हुआ। वहीं, हजरतगंज बैकुंठ धाम के पास हुए हादसे में घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बीकेटी के भीखरपुरवा निवासी मजदूर नरेश मंगलवार दोपहर पत्नी ललनी व दोनों बच्चों डेढ़ साल की लक्ष्मी व छह माह के धर्मवीर के साथ बुलेट बाइक से सीतापुर स्थित अपनी साले की ससुराल में आयोजित कार्यक्रम में जा रहा था। दोपहर दो बजे वह इटौंजा मोहान रोड स्थित भारत फायर वक्र्स के पास पहुंचा ही था, तभी पीछे से आ रही डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार चार लोगों जा गिरे। वहीं हादसे के बाद डीसीएम चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी।

डीसीएम ने मारी बाइक में टक्कर

डीसीएम चालक लक्ष्मी और धर्मवीर को रौंदता हुआ निकल गया। राहगीरों की भीड़ जमा होती देख डीसीएम चालक कुछ दूरी पर पहुंचकर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। ललनी ने खून लथपथ दोनों बच्चों लक्ष्मी और धर्मवीर को सीने से लगा लिया। वह दर्द से कराहती हुई बार-बार बच्चों को पुकारती रही। दोनों बच्चों के शरीर में कोई हरकत न होती देख वह बेसुध हो गई।

पुलिस ने घायलों को सीएचसी इटौंजा भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने मासूम लक्ष्मी और धर्मवीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं नरेश और ललनी का प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां नरेश की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस डीसीएम के नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

ननद-भाभी को कंटेनर ने कुचला, मौत

गाजीपुर के सर्वोदयनगर निवासी सुषमा वर्मा (45) रविवार को अपनी ननद विनीता वर्मा (42) के साथ उज्जैन के महाकाल दर्शन करने गई थी। मंगलवार को करीब ग्यारह बजे दोनों लोग टूरिस्ट बस से बिजनौर आउटर रिंग रोड स्थित अनूप खेड़ा अंडर पास के पास उतरी थी। ननद और भाभी पैदल ही रिक्शा पकडऩे के लिए सर्विस लेन पर पहुंची ही थी, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर (यूपी 16 जेटी 6068) ने दोनों को रौंद दिया।

हादसा देख लोगों की भीड़ जुटती देख कंटेनर चालक गाड़ी छोडक़र मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची बिजनौर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सुषमा व विनीता को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर बिजनौर अरविंद कुमार राणा ने बताया कि सुषमा के पति अवधेश वर्मा के तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अवधेश वर्मा ने बताया कि पत्नी सुषमा से सुबह 9 बजे बात हुई थी। सुषमा उस समय लखनऊ पहुंचने वाली थी। सुषमा और बहन विनीता महाकाल का दर्शन कर बहुत खुश थी। उन्होंने दो घंटे में घर पहुंचने की बात कही थी। घर पर सभी लोग इंतजार कर रहे थे। इस बीच हादसे की सूचना मिलने पर पैरों तले जमीन खिसक गई।

कार की टक्कर से महिला की मौत

मडिय़ांव इलाके में यादव चौराहे के पास रविवार रात तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार अनुपमा श्रीवास्तव (55) की मौत हो गई। वहीं, उनके पति वीरेंद्र श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान स्कूटी कार में फंस गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई। अनुपमा यहां इंद्रपुरी कालोनी में रहती थीं। वह पति वीरेंद्र श्रीवास्तव के साथ ठाकुरगंज में एक अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखकर लौट रही थीं। इंस्पेक्टर मड़ियांव ने बताया कि अनुपमा के पति वीरेंद्र श्रीवास्तव शाहजहांपुर में स्वास्थ विभाग में कार्यरत हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हादसे में घायल व्यक्ति की मौत

बैकुंठधाम के पास रविवार सुबह सडक़ हादसे में घायल राजेंद्र पांडेय ने ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। बलिया के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव (45) की सडक़ हादसे में मौत हो गई थी। वह बिना हेलमेट के साथी संग एक्टिवा से 1090 चौराहे की ओर जा रहे थे। इस बीच बैकुंठधाम के सामने पीछे से आए तेज रफ्तार शव वाहन ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में राज मंगल की मौत हो गई थी।

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

बीकेटी के डिगोइयां गांव में सोमवार रात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर शुभम सिंह (26) की मौत हो गई। सीतापुर फतेहपुर निवासी शुभम सिंह सोमवार रात बाइक से घर लौट रहे थे। वह डिगोइया गांव के पास पहुंचे ही थे तभी पीछे से आई तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर ही शुभम की मौत हो गई।

ट्रक की टक्कर से अधेड़ की गई जान

मोहनलालगंज कस्बे में सीएचसी मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल स्कूटी सवार अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। बंथरा थाना क्षेत्र के गढी चुनौटी निवासी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया उनके पिता महेन्द्र प्रताप सिंह (57) बीते रविवार को स्कूटी से अपने किसी काम से लखनऊ गए थे।

जहां से मोहनलालगंज के रास्ते वह वापस घर आ रहे थे। जैसे ही सीएचसी मोहनलालगंज के मोड़ के पास पहुंचे ही थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल महेन्द्र प्रताप को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीडि़त बेटे की तहरीर पर ट्रक समेत अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Also Read : UP : आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 3 स्लीपर बसें,1 कंटेनर, 2 कार आपस में भिड़ी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.