Raebareli News: स्कूली वैन और डंपर की टक्कर में ड्राइवर और मासूम की मौत, दो बच्चों की हालत गंभीर
Sandesh Wahak Digital Desk: रायबरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। भदोखर थाना क्षेत्र के जमालपुर भाव के पास लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) पर एक स्कूली वैन और डंपर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में वैन चालक प्रभुदयाल और एक चार वर्षीय मासूम छात्र अंश की मौके पर ही मौत हो गई।
वैन में सवार अन्य दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें तुरंत एम्स मुंशीगंज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल की वैन मारुति ओमनी में बेलाभेला गांव से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। वैन में कुल तीन बच्चे सवार थे। लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर जमालपुर भाव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि वैन का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।
हादसे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी अमित सिंह और भदोखर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया कि वैन चालक और एक मासूम की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
तो वहीं हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में शोक की लहर है। स्थानीय प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए यातायात नियमों के पालन और वाहनों की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
Also Read: Sambhal News: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी में 1.91 करोड़ जुर्माना, कनेक्शन काटा