Rae Bareli Police: अपने कारनामों से प्रदेश सरकार की फजीहत करा रही रायबरेली पुलिस

फारियादियों को बना रही आरोपी, हर बार आती है बैकफुट पर, जांच की बात कहकर अधिकारी झाड़ लेते हैं पल्ला

Sandesh Wahak Digital Desk/Bablu Singh Angara: एक ओर प्रदेश सरकार अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस के दावे कर रही है। वहीं रायबरेली पुलिस अपराधियों की जगह फरियादियों और निर्दोषों पर वर्दी की हनक दिखा रही है। कहीं लूट की वारदात में निर्दोष को जेल भेज रही है तो कहीं न्याय मांगने वालों पर कहर बरसा रही है।

अपने कारनामों के कारण रायबरेली पुलिस न केवल अपने बुने जाल में फंस जाती है बल्कि प्रदेश सरकार की फजीहत भी करा रही है। इसके कारण न केवल विपक्ष  सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है बल्कि भाजपा नेता भी सवाल उठा रहे हैं। वे अपनी सरकार से अपनी नाराजगी जता रहे हैं। हालांकि पुलिस के आला अधिकारी हर बार मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

एसपी दफ्तर में पीड़िता ने लगाई गुहार

हालिया मामला एक महिला फरियादी से जुड़ा है। दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली रचना मौर्या परिवारिक मामले में फरियाद लेकर एसपी दफ्तर पहुंची थी। आरोप है कि वह लगातार पुलिस अधिकारियों से मिलती रही लेकिन उसकी समस्या पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे नाराज होकर वह एसपी दफ्तर में लापरवाही बरतने पुलिस वालों के खिलाफ तेज आवाज में बोलना शुरू कर दिया।

यह बात रायबरेली पुलिस को नागवार गुजरी और पुलिसकर्मी आनन-फानन में फरियादी युवती रचना मौर्या को जबरन जीप में बिठाकर ले गए। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जेल भेज दिया। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीधे सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था कि फरियादियों को जेल, सरकार फेल।

Swami Prasad Maurya

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी कहा था कि युवती के साथ जिस तरह से बर्बरता दिखाई गई उससे साफ है कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था के मामले में असफल है। सूत्रों के मुताबिक फजीहत होने के बाद पुलिस ने युवती को छोड़ दिया है। इसके पहले भी रायबरेली पुलिस अपने कारनामों से अपनी फजीहत करा चुकी है।

यहां की गदागंज पुलिस ने एक लूट की घटना में युवक गौरव उर्फ दीपू पुत्र राम धनी को जेल भेज दिया था जिसने लूट की घटना की जानकारी देते हुए लूट गए लाखों रुपए पुलिस को सौंपे थे। विरोध प्रदर्शन और किरकिरी के बाद उसे जेल से रिहा किया गया। वहीं डलमऊ थाना क्षेत्र के पोरवाल चौकी में मारपीट के एक मामले में शिकायत करने पहुंचे फौजी इंदल सिंह को पुलिस ने बंद कमरे में थर्ड डिग्री देकर जेल भेज दिया था।

इस मामले में विपक्ष ने सरकार की जमकर आलोचना की थी। बाद में पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद मामला निपटा। बाद कुछ धाराओं में तब्दीली कर फौजी को रिहा किया गया। रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव निवासी शिक्षक सुनील कुमार, उसकी पत्नी पूनम भारती, बेटी सृष्टि व लाडो की अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में किराए के मकान में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। आरोप था कि इस मामले में रायबरेली के शहर कोतवाली में घटना के पूर्व शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने हल्के मामले में निपटा दिया था।

फरियादी युवती के साथ पुलिसिया कार्रवाई अमानवीय है। पिछले कई मामलों में रायबरेली पुलिस की कार्रवाई उसके कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं। इसका जवाब प्रदेश सरकार को देना चाहिए।

-पंकज तिवारी, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष कांग्रेस, रायबरेली

फरियादी युवती के साथ दुव्र्यहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। रायबरेली पुलिस पहले भी इस प्रकार निर्दोषों को फंसा चुकी है। इससे आम आदमी को न्याय कैसे मिलेगा?

-वीरेंद्र यादव, सपा, जिला अध्यक्ष रायबरेली

पुलिस को फरियादियों के साथ दुव्र्यवहार नहीं करना चाहिए। जिस तरह युवती के साथ व्यवहार किया गया वह ठीक नहीं है। कुछ पुलिसकर्मी सरकार को बदनाम कर रहे हैं  इसकी शिकायत प्रदेश स्तर तक की जाएगी।

-बुद्धि लाल पासी भाजपा जिला अध्यक्ष रायबरेली

न्याय बहुत महंगा हो गया है। युवती को जेल भेजना न्याय का गला घोंटना है। यदि वह रिश्वतखोरी का आरोप लगा रही थी तो किसने जांच किया। अब युवती का मुकदमा क्यों दर्ज किया गया। पुलिस पहले भी ऐसा कर चुकी है।

-विजय विद्रोही, नेता (भाकपा माले)

सरकार की मंशा व लॉ एंड ऑर्डर के तहत कार्रवाई की जाती है अगर किसी पुलिसकर्मी द्वारा गलत तरीके से किसी भी फरियादी या पीडि़त पर कार्रवाई की गई है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

-यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक रायबरेली

Also Read: UP Assembly: शीतकालीन सत्र से पहले सपा प्रदर्शन, हाथों में तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.