रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, 16 साल की लड़की की गई जान और दो बच्चे घायल
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी के रायबरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 साल की लड़की की जान चली गई जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि शनिवार सुबह स्कूल जा रही नाबालिग लड़की को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा साइकिल से स्कूल जा रही थी.
खबरों के मुताबिक इस हादसे में छात्रा की मौत के बाद नाराज पीड़ित परिवार के सदस्यों, ग्रामीणों और स्कूल के छात्रों ने धरना-प्रदर्शन किया. पुलिस के अनुसार हादसा रायबरेली जिले के सलोन थाना क्षेत्र के प्यारेपुर मोड़ के पास हुआ.
उन्होंने बताया कि शैलजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लड़कियां – कंचन (17) और आरती (16) घायल हो गईं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित रायबरेली के एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के छात्र थे.
पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप करने और प्रदर्शनकारियों को शांत करने के बाद इस मार्ग पर ट्रैफिक काफी देर तक बाधित रहा. सलोन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि समझा-बुझाकर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें – ‘कांग्रेस ने मेरे खिलाफ षड़यंत्र किया’, विनेश फोगाट के राजनीति में जाने पर बोले बृजभूषण शरण सिंह