राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि मर्चेंट ने ग्लैमर से किया सबको हैरान, फैशन इवेंट में बिखेरा जलवा!

Sandesh Wahak Digital Desk: मुंबई में आयोजित विविएन वेस्टवुड के पहले फैशन शो में राधिका मर्चेंट और उनकी बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट ने शिरकत की। इस इवेंट में दोनों बहनों ने अपने स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान खींचा। जहां राधिका मर्चेंट अपनी सास नीता अंबानी और पति अनंत अंबानी के साथ ज्यादा नजर आती हैं, वहीं इस बार उन्होंने अपनी बहन अंजलि के साथ स्टाइलिश अंदाज में एंट्री की।
राधिका मर्चेंट का रॉयल लुक
राधिका मर्चेंट ने इस इवेंट में एक अनोखा स्टाइल अपनाया। उन्हें रिया कपूर ने स्टाइल किया था और उन्होंने 35 साल पुराना एक क्लासिक कॉर्सेट पहना, जिसे उन्होंने पेस्टल साड़ी के साथ पेयर किया। इस लुक में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी और सभी ने उनके स्टाइल की खूब तारीफ की।
अंजलि मर्चेंट ने बिखेरा जलवा
हालांकि, इस इवेंट में राधिका की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट भी कमाल की लगीं। उन्होंने गहरे हरे रंग का ऑफ-द-शोल्डर गाउन पहना, जिसमें सैटिन फिनिश और शिमरी नेकलाइन का शानदार कॉम्बिनेशन था। अंजलि ने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा, लेकिन उनकी खूबसूरती और ग्रेस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। हल्के डायमंड इयरिंग और ब्रिटिश बन हेयरस्टाइल के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया।
कौन हैं अंजलि मर्चेंट?
अंजलि मर्चेंट, वीरेन और शैला मर्चेंट की सबसे बड़ी बेटी हैं और अपने परिवार के बिजनेस एंपायर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वह एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड की बोर्ड मेंबर भी हैं। साल 2020 में उन्होंने व्यवसायी अमन मजीठिया से शादी की, जो वटाली इंडिया नामक कपड़ों के ब्रांड के संस्थापक हैं।
बता दे, राधिका और अंजलि मर्चेंट की इस इवेंट से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दोनों बहनों के स्टाइलिश लुक को फैशन एक्सपर्ट्स भी सराह रहे हैं। इस फैशन इवेंट में दोनों ने अपने अलग-अलग अंदाज से यह साबित कर दिया कि ग्लैमर और एलीगेंस में वे किसी से कम नहीं!
Also Read: प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म में अमीषा पटेल को किया था रिप्लेस, सनी देओल के साथ बनी थी जोड़ी