लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में राबड़ी देवी को समन, इस तारीख को पेश होने का आदेश

Sandesh Wahak Digital Desk : बिहार में सियासी उठापटक के बीच दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है, जहां कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटियों मीसा भारती, हेमा यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी किया है। वहीं कोर्ट ने यह आदेश ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए दिया है।

दूसरी ओर अदालत ने व्यवसायी अमित कात्याल के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया, जो वर्तमान में मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने आदेश पारित करते हुए कहा कि संज्ञान लेने के लिए पर्याप्त आधार हैं, अदालत ने आरोपी व्यक्तियों की अदालत में उपस्थिति के लिए 9 फरवरी, 2024 की तारीख तय की है।

वहीं इसके पहले JDU एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि RJD नेतृत्व बेचैन है, यह लोग दो लाख 15 हजार शिक्षकों की बहाली नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई। वहीं इसमें आरजेडी वालों को कमाई नहीं हो पाई, जहां इन लोगों की आदत रही है कि नौकरी के बदले यह लोग जमीन लेते थे लेकिन इस बार नहीं हो पाया। वहीं उन्होंने कहा कि यह लोग उलटे-सीधे आरोप लगा रहे हैं, यह लोग इस पर लगाम लगाएं, वरना राजनीति में ठीक नहीं होगा।

Also Read : बिहार में छिड़े सियासी घमासान पर अनुराग ठाकुर का बयान, बोले- कुछ लोग अपने की गठबंधन में न्याय नहीं कर पा रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.