R Ashwin Retirement: कुंबले से पीछे रह गए अश्विन, नहीं कर पाए ये बड़ा कारनामा

Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ले लिया है. अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे. हालांकि, वे घरेलू क्रिकेट में खेलते रहेंगे.

R Ashwin Retirement

अश्विन टीम इंडिया के लिए कई रिकॉर्ड बना चुके हैं. इसमें एक महारिकॉर्ड भी शामिल है. लेकिन अश्विन लीजेंड खिलाड़ी अनिल कुंबले से पीछे रह गए. दरअसल, अश्विन फिलहाल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं.

R Ashwin Retirement

आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है. कुंबले ने 401 मैच खेले हैं. इस दौरान 953 विकेट झटके हैं.

अश्विन इस मामले में कुंबले से पीछे रह गए. अश्विन ने तीनों फॉर्मेट्स में कुल 765 विकेट लिए हैं. उनके और कुंबले के बीच 188 विकेट का फासला है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं. भज्जी ने नाम 707 विकेट हैं.

अश्विन के नाम दर्ज है ये ‘महारिकॉर्ड’

R Ashwin Retirement

अश्विन भले ही कुंबले से पीछे रह गए हों. लेकिन उनके नाम एक महारिकॉर्ड दर्ज है. वे भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुंबले को छोड़कर सभी को पीछे छोड़ चुके हैं. इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. जैसे- कपिल देव, जहीर खान, अजीत अगरकर और इरफान पठान लिस्ट में शामिल हैं.

अश्विन के नाम दर्ज हैं ये खास रिकॉर्ड

R Ashwin Retirement

आपको बता दें कि अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी हैं. वे 44 सीरीज में 11 बार यह खिताब जीत चुके हैं. श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं.

मुरलीधरन ने 61 सीरीज में 11 बार खिताब जीता है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक कालिस इस लिस्ट में अश्विन और मुरलीधरन के बाद हैं. उन्होंने 9 बार यह खिताब जीता है.

Also Read: Champions Trophy 2025: रावलपिंडी में नहीं होंगे मैच, सामने आयी बड़ी जानकारी, इस तारीख को होगा ‘महामुकाबला’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.