आबकारी नीति मामले में केजरीवाल से पूछताछ जारी, ‘आप’ ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। दिल्ली में आबकारी नीति घोटाला मामले में शुरू हुई जांच अभी थमती नजर नहीं आ रही है। आज सीबीआई ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया। जिसको लेकर आप में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार की आशंका गहरा गई है। जिसको लेकर पार्टी ने इमरजेंसी बैठक का आयोजन किया।
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल से सीबीआई हेडक्वार्टर में पूछताछ की जा रही है। तो वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते पुलिस ने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है।
इस बीच आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने पार्टी दफ्तर में इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी के तमाम पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव और नेता शामिल हुए हैं। साथ में दिल्ली की मेयर और डिप्टी मेयर भी बैठक में शामिल हुई हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में कथित शराब घोटाले की जांच पहले मनीष सिसोदिया से की गई थी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। अब सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए तलब किया गया। आम आदमी पार्टी लगातार ये आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद दबाव बनाना चाहती है।
Also Read :- UP में गुंडों के हाथों में कानून, अतीक अहमद शूटआउट पर बोलीं Mamata Banerjee