Vladimir Putin: आम चुनाव से पहले पुतिन ने की बाइडन की तारीफ, ट्रंप को बताया जूनियर
Vladimir Putin: अमेरिका में बस कुछ ही समय में आम चुनाव होने हैं. जिसको लेकर राजनीतिक गहमागहमी अपने चरम पर है. लेकिन इन सबके बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चर्चा का केंद्र बन गए हैं.
दरअसल, आम चुनाव से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने बाइडन को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ज्यादा अनुभवी बताया.
यहाँ, नहीं रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि उनका देश बाइडन को दूसरे कार्यकाल के लिए जीतते हुए देखना पसंद करेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह निर्वाचित होने वाले किसी भी अमेरिकी नेता के साथ मिलकर काम करना पसंद करेंगे. लेकिन, जब उनसे पूछा गया कि रूस के नजरिए से कौन बेहतर विकल्प होगा, तो उन्होंने कहा कि वह बाइडन की जीत को तरजीह देंगे.
पुतिन ने कहा, बाइडन ज्यादा अनुभवी और पुराने राजनेता हैं. लेकिन हम ऐसे किसी भी अमेरिकी नेता के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं, जिस पर अमेरिकी लोग भरोसा करते हैं. पुतिन की ओर से यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले आई है.
बता दें कि इन चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी के बाइडन के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी डोनाल्ड ट्रंप को खड़ा कर सकती है। चुनाव से पहले दोनों सियासी दल यूक्रेन की सैन्य मदद को लेकर एक दूसरे पर हमले बोल रहे हैं.
कीव की फंडिंग से नाराज़ डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपने बयानों में कीव के लिए अमेरिकी फंडिंग पर सवाल उठाया है. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप नाटो के आलोचक माने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि अगर वे राष्ट्रपति बनते हैं, तो नाटो के जो सदस्य देश पैसे खर्च नहीं करते हैं, वे उनके खिलाफ रूस को हमलों के लिए प्रोत्साहित करेंगे. वहीं, बाइडन ने आरोप लगाया था कि ट्रंप ने एक रूसी तानाशाह के सामने घुटने टेक दिए हैं.