Pushpa 2 Broke Collection Records: पुष्पा 2 ने 11 दिनों में तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, बनी 2024 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म !

Pushpa 2 Broke Collection Records: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने सिनेमाघरों में धमाल मचाते हुए 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का ताज अपने नाम कर लिया है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और केवल 11 दिनों के अंदर इसने वर्ल्डवाइड 1409 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है।

11 दिन में छुआ 1409 करोड़ का आंकड़ा

अल्लू अर्जुन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें फिल्म की ऐतिहासिक कमाई का जिक्र किया गया। पोस्टर में लिखा है कि ‘पुष्पा 2’ ने वर्ल्डवाइड 11 दिन में 1409 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, जिसने भारतीय और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

भारत में अब तक की कुल कमाई

फिल्म की सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो यह आंकड़ा भी चौंकाने वाला है। रिलीज के दिन यानी ओपनिंग डे पर फिल्म ने 164.25 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, और पांचवें दिन 64.45 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई।

इसके बाद के दिनों में भी फिल्म की कमाई का सिलसिला जारी रहा। छठे दिन 51.55 करोड़, सातवें दिन 43.35 करोड़, आठवें दिन 37.45 करोड़, नौवें दिन 36.4 करोड़, दसवें दिन 63.3 करोड़, और ग्यारहवें दिन 17.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

भारत में कुल कमाई 919.6 करोड़

11 दिनों में ‘पुष्पा 2’ ने भारत में अब तक कुल 919.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह आंकड़े फिल्म की जबरदस्त लोकप्रियता और दर्शकों के बीच क्रेज को साबित करते हैं।

ग्लोबल हिट बनी ‘पुष्पा 2’

दुनियाभर में 1409 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ‘पुष्पा 2’ ने साबित कर दिया है कि अल्लू अर्जुन का जादू केवल भारत में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है।

Also Read: Baby John: क्या वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ तोड़ पाएगी ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड? जानें फिल्म की कहानी और खास बातें !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.