तेज बारिश में धंसा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, सपा ने ली सरकार की चुटकी
Sandesh Wahak Digital Desk : मॉनसून की जोरदार बारिश में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सड़क धंस गयी है, जिस पर उत्तर प्रदेश में अब सियासत गरमाने लगी है। वहीं इसको लेकर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा है।
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता लालजीत यादव ने भ्रष्टाचार को गंभीर आरोप लगाया है, उनका कहना है कि भ्रष्टाचार से अब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे भी नहीं बच सका है, यहां यात्रा सुरक्षित नहीं रही, वहीं यह बड़ी दुर्घटनाओं की वजह बनता जा रहा है। वहीं सड़क धंसने के बाद उसकी तात्कालिक तौर पर मरम्मत कर दी गई लेकिन समाजवादी पार्टी ने पूरे मामले की जांच की मांग कर दी है।
वहीं लालजीत यादव ने सवाल उठाया है कि सरकार आखिर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का हिस्सा धंसने की जांच क्यों नहीं करना चाहती, क्या सरकार भ्रष्टाचार की पोल खुलने से डरती है? सरकार आखिर इस घटना के जिम्मेदार लोगों को क्यों बचाना चाहती है?
Also Read: योगी सरकार करेगी खरीफ फसलों की ई-पड़ताल, दो चरणों में होगी पूरी