Punjab Accident: पुल से नाले में गिरी बेकाबू बस, 8 यात्रियों की मौत, कई की हालत गंभीर

Sandesh Wahak Digital Desk: पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

बताया जा रहा है कि बठिंडा के जीवन सिंह वाला के पास एक यात्रियों से भरी बस पुल से सीधा नीचे गंदे नाले में गिर गई। नाले में बस गिरते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। काफी जद्दोजहद के बाद बस का शीशा तोड़ कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। हालांकि तब तक 8 लोगों मौत हो गई। जबकि कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट परिवहन कंपनी की बस बठिंडा-शार्दुलगढ़ लोकल रूट पर चल रही थी। पुल से नीचे गिरने से हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा गया। बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ये हादसा कैसे हुआ ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। बठिंडा के एसएसपी अवनीत कोंडल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। एसएसपी अवनीत कोंडल ने बताया कि तलवंडी साबो के SHO मौके पर पहुंचे।

हादसे को लेकर आशंका जताई जा रही है कि बारिश हो रही थी और शायद बस की रफ्तार बहुत तेज थी इसी के चलते हादसा हुआ है। वहीं हादसे का शिकार हुई बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। 24 यात्रियों को हालत गंभीर बताई जा रही है।

Also Read: Lucknow Bank Robbery Case: सातवां आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर करेगी पूछताछ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.