Punjab News : नवरात्री में कुट्टू का आटा खाकर कई लोग हुए बीमार, 100 से ज्यादा लोगों की बिगड़ गयी तबियत

Punjab News : पंजाब के जलालाबाद में नवरात्रों के चलते व्रत वाला आटा खाने से कई लोगों की सेहत बिगड़ गई है, जहां बीमार लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया जा रहा है। घरों और अस्पतालों में बीमार लोगों की संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है जबकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार करीब 23 लोगों के बीमार होने की रिपोर्ट उनके पास है।

बताया जा रहा है कि बीमार होने वाले लोगों में कई बच्चे भी शामिल है और कई लोग तो बेहोश तक हो गए। इस मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने फूड विभाग की टीम को सैंपलिंग कर कार्यवाही करने के आदेश दे दिए हैं। वहीं विभाग ने दुकानों पर रखे कट्टू के आटे के सैंपल इकट्ठा करना शुरू कर दिए हैं, जिसको लेकर सिविल सर्जन का कहना है कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

जानकारी के मुताबिक कुट्टू के आटे की बनी पूरियां व अन्य व्यंजन खाकर लोगों को अचानक पेट दर्द, पेट में भारीपन, चक्कर आना व सांस लेने में तकलीफ जैसी शिकायत होने लगी। कल नवरात्रि के पहले दिन लोगों ने बाजार से व्रत वाला कट्टू का आटा खरीदा।

लेकिन इसे खाने के बाद अचानक से लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। हालत यह पैदा हो गए कि एक के बाद एक कई लोग जहां घरों में बीमार हुए, वहीं कई अस्पतालों में पहुंच गए।

Also Read : ‘राजनीति नहीं राजनेता बदल गया’, दिल्ली सरकार से इस्तीफे के बाद बोले राजकुमार आंनद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.