Punjab News : किसानों ने टेंट लगाकर जाम किया रेलवे ट्रैक, कहा-हमें चाहिए MSP कानून गारंटी

Punjab News : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच पंजाब में किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। किसानों ने अमृतसर के पास देवीदासपुरा रेलवे ट्रैक को टेंट लगाकर जाम कर दिया है। मौके पर हजारों किसान मौजूद हैं। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक उनका आंदोलन ख़त्म नहीं होगा।

गौरतलब है कि किसानों ने एमएसपी और सरकार की तरफ से लाये जा रहे कृषि कानूनों का पूर्व में जमकर विरोध किया था। राजधानी दिल्ली में चले इस प्रदर्शन में हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पर जमा हुए था। जिसके बाद सरकार ने बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया था।

गुरुवार को किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हमने देवीदासपुरा रेलवे ट्रैक जाम किया है। उन्होंने कहा कि हम लखीमपुर खीरी की घटना में न्याय की मांग कर रहे हैं। किसान नेता ने कहा कि आरोपियों को छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि एमएसपी को लेकर गारंटी कानून बनाया जाए। पंढेर ने कहा कि पंजाब में धान की खरीद नहीं हो रही है, हम पंजाब सरकार और केंद्र सरकार को चेतावनी देते हैं कि मजदूरों की हड़ताल जल्द खत्म कराई जाए और धान की जल्द खरीद की जाए।

ये भी पढ़ें –Lucknow News : भरत की हत्या के विरोध में डिलीवरी ब्वॉय कर रहे प्रदर्शन, उठाई कई मांगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.