Lucknow: LDA के पूर्व सचिव समेत 4 को सजा का ऐलान, CBI की स्पेशल कोर्ट ने लगाया जुर्माना
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने लखनऊ विकास प्राधिकरण( एलडीए) के पूर्व सचिव आरएन सिंह समेत 4 लोगों को जमीन आवंटन घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद सजा का सजा का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही कोर्ट में सभी आरोपियों कुल 1.25 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।
आपको बता दें कि जानकीपुर जमीन आवंटन घोटाला मामले में चारों दोषी पाए गए हैं। तो वहीं इस मामले में कुल 7 आरोपी थे। जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक को अदालत ने बरी कर दिया है।
CBI मामलों के विशेष न्यायाधीश सीबीआई पश्चिम कोर्ट लखनऊ ने 1987-1999 के दौरान LDA की जानकीपुरम योजना के तहत भूखंडों के आवंटन में अनियमितता मामले की सुनवाई कर रही थी। मंगलवार को इस मामले में फैसला सुनाते हुए पूर्व सचिव आरएन सिंह को तीन साल का कठोर कारावास के साथ 35 हजार जुर्माना लगाया गया है।
वहीं क्लर्क राज नारायण द्विवेदी को चार साल की सजा और 60 हजार का जुर्माना, साथी महेंद्र सिंह सेंगर और दिवाकर सिंह को तीन साल की सजा और 15 हजार का जुर्माना लगाया है। वहीं एक को बरी कर दिया।
उच्च न्यायालय के आदेश पर CBI ने 2006 में दर्ज किया था केस
CBI ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश पर 28 फरवरी 2006 को एलडीए के पूर्व सचिव आरएन सिंह सिंह समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इन लोगों पर 1987 से 1999 के बीच एलडीए की जानकीपुरम योजना के 123 भूखंडों को अपने जानने वालों को आवंटित कर दिया।
इस मामले में सीबीआई ने जांच पूरी कर 6 फरवरी 2010 को सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने चार आरोपियों को दोषी ठहराया एवं उन्हें सजा सुनाई। दो आरोपियों की मृत्यु के कारण उनका मुकदमा समाप्त कर दिया गया। वहीं एक को बरी किया गया।
Also Read: Lucknow: बालाघाट विद्युत उपकेंद्र पर लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने…