13 साल बाद PUCC सर्टिफिकेट की फीस में बढ़ोतरी, दिल्ली में गाड़ियों के पॉल्यूशन चेकिंग के बढ़ गए रेट
करीब-करीब 13 साल बाद दिल्ली सरकार ने प्रदूषण जांच दरों (Pollution Checking Rates) में संशोधन किया है. वाहनों के लिए जो नई प्रदूषण जांच दरें तय की गई हैं. उनमें पेट्रोल, सीएनजी या एलपीजी (जैव ईंधन सहित) दो पहिया और तीन पहिया वाहनों के लिए 80 रुपये का भुगतान करना होगा.
वहीं पेट्रोल, सीएनजी या एलपीजी (बॉयो फ्यूल सहित) चार पहिया और उससे ऊपर की श्रेणियों के लिए 110 रुपये देने होंगे. इसके अलावा डीजल से चलने वाले वाहनों के लिए 140 रुपये की दर तय की गई है.
2011 में यह दरें क्रमशः 60 रुपये, 80 रुपये और 100 रुपये थी. इससे पहले, 2005 में दरों को संशोधित कर क्रमशः 35 रुपये, 45 रुपये और 60 रुपये किया गया था.