Bahraich News: बालिका दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जन जागरूकता रैली
Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जन जागरूकता रैली कन्या भ्रूण हत्या रोकने एवं हमारी बेटियां हमारी पहचान की थीम पर निकाली गई। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के धनवंतरी सभागार में समस्त अल्ट्रासाउंड संचालकों एवं रेडियोलॉजिस्ट के साथ एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार ने अल्ट्रासाउंड संचालकों को कहां की बेटियां कुदरत का उपहार हैं लिंग जांच के द्वारा कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने में आपकी मा की भूमिका है आप सभी लोग किसी भी प्रलोभन में ना पड़ कर लिंग जांच के प्रति लोगों को सजक करें एवं किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नेपर कर इस पर रोक लगाई यदि किसी के विरुद्ध इस प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसके खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बेटियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतीश गौतम ने बताया कि हमारी बेटियां हमारी पहचान है बेटियों को शिक्षित करें स्वावलंबी बनाएं बेटियां कहीं से भी बेटों से कमतर नहीं है।
रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर बृजेश बेन नाम बालिका के महत्व पर बल देते हुए बताया कि मैं रेडियोलॉजिस्ट होते हुए कभी भी लिंक परीक्षण पर बाल नहीं दिया और इसका आजीवन स्वयं अनुसरण किया मुझे केवल एक संतान पुत्री हुई दूसरे की मुझे चाहा नहीं किया।
आज मेरी पुत्री स्वालंबी होकर पुत्र के समान मेरी सेवा कर रही है मैं सभी उपस्थित संचालकों एवं जन समुदाय से अमन करता हूं कि बेटियां कहीं से भी बेटों से कमतर नहीं है आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हम शपथ ली की लिंक परीक्षण के आधार पर हम अपनी संतान को पैदा ना करें हेतु लोगों को जागरूक करें।
बेटी कुदरत का उपहार
इसके लिए मुखबिर योजना भी संचालित है जिसके द्वारा लिंग परीक्षण करने वाले अल्ट्रासाउंड संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का प्रावधान है गोष्ठी का संचालन कर रहे जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया की बेटी कुदरत का उपहार है।
इसको भी जीने का अधिकार प्राप्त होना चाहिए कन्या भ्रूण हत्या समाज के लिए एक अभिशाप है लिंगानुपात में संतुलन होने पर पूरे समाज की दशा बदल जाएगी आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कमतर नहीं है चाहे वह राजनीतिक सामाजिक आर्थिक या कोई अन्य क्षेत्र है।
इस अवसर पर एसीएमओ डॉक्टर राजेश कुमार इन सीढ़ी सिल्की विवेक श्रीवास्तव मोहम्मद हारुन ट्विटर इंचार्ज कामिनी शुक्ला एवं जनपद के प्रतिष्ठित अल्ट्रासाउंड संचालक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।