Public anger erupted in Gaza: गाजा में फूटा जनाक्रोश, लाखों गाजावासी हमास के खिलाफ सड़कों पर उतरे, कहा- “न युद्ध चाहिए, न हमास”

Public anger erupted in Gaza: गाजा पट्टी में पहली बार लाखों लोगों ने हमास के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने न केवल हमास शासन के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि युद्ध खत्म करने की मांग भी की। इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में अब तक 50,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे गाजा के नागरिकों में भारी असंतोष देखा जा रहा है।
हमास शासन के खिलाफ गाजावासियों का विद्रोह
गाजा के उत्तरी इलाके बेत लाहिया में हजारों प्रदर्शनकारियों ने सफेद झंडे लहराते हुए हमास के खिलाफ प्रदर्शन किया। वे पोस्टर और बैनर लेकर सड़कों पर उतरे और नारे लगाए- “हमें न युद्ध चाहिए, न हमास।” इस ऐतिहासिक विरोध में गाजावासियों ने अल-जजीरा चैनल के खिलाफ भी नारेबाजी की, जिसे वे हमास समर्थक मानते हैं।
प्रदर्शनकारियों ने खुलेआम मांग की कि हमास शासन को तत्काल हटाया जाए और गाजा को शांति मिले। हालांकि, हमास ने इस विरोध को कुचलने की कोशिश की और बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। इसके बावजूद, कई जगहों पर लोगों ने पत्थरबाजी कर हमास के दमनकारी रवैये का जवाब दिया।
इजरायल-हमास युद्ध और गाजा की स्थिति
गाजा में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1,200 इजरायली मारे गए थे और 238 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसके जवाब में इजरायल ने हमास के खिलाफ सैन्य अभियान छेड़ दिया। 19 जनवरी 2025 को युद्धविराम समझौता हुआ था, लेकिन मार्च के पहले हफ्ते में यह टूट गया, जिसके बाद इजरायली सेना ने फिर से गाजा पर हमला तेज कर दिया।
बता दे, इजरायल की बमबारी और हमास शासन से तंग आ चुके गाजावासी अब खुलकर विरोध कर रहे हैं। यह विरोध आने वाले दिनों में हमास शासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।
Also Read: US election Reform: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की चुनाव प्रणाली की तारीफ, कार्यकारी आदेश किया जारी