PTI पर लग सकता है बैन, पूर्व पीएम इमरान खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई पर अब प्रतिबंध लगाने की मांग लगातार उठने लगी है, वहीं शहबाज शरीफ सरकार में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इमरान खान सेना को दुश्मन के तौर पर देखते हैं।
वहीं इमरान की पूरी राजनीति सेना की गोद से है और आज वह ही सेना के खिलाड़ खड़े हैं,वहीं ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ‘ऐसा सिर्फ मैं नहीं कह रहा हूं, बल्की पीटीआई छोड़ने वाले तमाम नेता कह रहे हैं। वहीं इमरान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई की हिंसा पर सैन्य कार्रवाई को उन्होंने ‘वैध’ बताया है, वहीं पीटीआई ने 9 मई को रक्षा प्रतिष्ठानों को चुनौती देकर राज्य की नींव को चुनौती दी है।
ऐसे में आसिफ ने पूछा कि क्या कोई अपराध है जो 9 मई को नहीं किया गया था? आईएसआई कार्यालय पर हमला किया गया, उन्होंने सियालकोट में छावनी में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन उस हमले को नाकाम कर दिया वहीं अब सरकार पीटीआई को बैन करने पर विचार कर रही है।
Also Read: तिरंगे के रंग में रंगा सिडनी ओपेरा हाउस, जानें कैसा रहा नजारा