PSPCL Recruitment : 2500 पद पर निकली भर्तियां, 15 जनवरी है आवेदन की लास्ट डेट

PSPCL Recruitment 2023: पंजाब इलेक्ट्रिसिटी विभाग (PSPCL Recruitment) में 2500 पदों पर भर्ती निकली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जो 15 जनवरी 2024 तक चलेगी।

इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो। इसके साथ जिनके पास संबंधित डिप्लोमा भी होना अनिवार्य है। ये वैकेंसी पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने निकाली हैं। अगर आप भी इच्छुक हों तो ऐसे अप्लाई कर दें।

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको PSPCL की ऑफिशियल वेबसाइट pspcl.in पर आवेदन करें।

वे कैंडिडेट्स जिन्होंने दसवीं पास कर ली है। जिनके पास लाइनमैन ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट है। वे इन पदों पर आवेदन करने के लिए पात्र हैं। वे कैंडिडेट्स जिनके पास हायर एजुकेशन जैसे डिग्री और डिप्लोमा हो वे भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन मिनिमम क्वालीफिकेशन पास करना जरूरी है। इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 37 साल तय की गई है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 944 रुपये शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी और पीएच कैंडिडेट्स को 590 रुपये शुल्क देना होगा।

कैसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। परीक्षा दो पार्ट में होगा। पहला पार्ट और दूसरा पार्ट। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जो एक-एक नंबर के होंगे। परीक्षा में किसी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.