Waqf Bill Protest: वक्फ कानून के खिलाफ शहर-शहर प्रदर्शन, लखनऊ से मुंबई तक हो रहा विरोध

Waqf Bill Protest: संसद के दोनों सदनों से वक्फ बिल के पास होने और कानून बनने के बाद देश के अलग-अलग इलाकों से विरोध-प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं.

Waqf Bill Protest

दरअसल, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIPMPLB) ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि घर की बत्ती बंद करें और वक्फ कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट करें. वहीं, बीजेपी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी मुस्लिमों के घर में रोशनी देंगे.

उधर, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की आलिया विश्वविद्यालय (Aliah University) के स्टूडेंट्स वक्फ संशोधन के खिलाफ कैंपस में प्रोटेस्ट मार्च निकाल रहे हैं. विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स का प्रोटेस्ट सर्कस क्रॉसिंग तक रहा. यही वह स्थान है, जहां पिछले शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन हुआ था.

लखनऊ में भी दिखा विरोध-प्रदर्शन

Waqf Bill Protest

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इमामबाड़े के शिया समुदाय के लोगों ने वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया है. जुमे की नमाज के बाद शिया धर्म गुरु कल्बे जवाद की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन हुआ. वहां पर मौजूद लोगों के हाथों में तख्ती नजर आई, जिसमें वक्फ संशोधन के खिलाफ स्लोगन्स लिखे हुए थे.

मुंबई की सड़कों पर उतरे AIMIM कार्यकर्ता

Waqf Bill Protest

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के कार्यकर्ताओं ने भी जुमे की नमाज के बाद वक्फ कानून के खिलाफ सड़को पर उतरकर विरोध जताया.

इस दौरान AIMIM नेता वारिस पठान को और प्रोटेस्ट कर रहे कुछ लोगों को मुंबई पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया. पुलिस का कहना है कि प्रोटेस्ट के लिए परमिशन नहीं लिया गया था.

वारिस पठान अपने समर्थकों के साथ बायकुला की हिंदुस्तानी मस्जिद के पास प्रोटेस्ट कर रहे थे. इस दौरान वक्फ संशोधन के खिलाफ नारे भी लगाए गए. 15 से 20 मिनट तक प्रोटेस्ट चलने के बाद पुलिस ने करीब 50-60 लोगों को हिरासत में लिया है.

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का ऐलान

Waqf Bill Protest

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना फजलुर रहीम मुजद्दिदी ने कहा, “11 अप्रैल से 7 जुलाई 2025 तक ‘वक्फ बचाओ अभियान’ चलेगा. हम वक्फ कानून में मनमानी के खिलाफ हैं. ये लोग वक्फ को हड़पना चाहते हैं. हम शांति से अपना अभियान चलाएंगे.”

उन्होंने कहा कि बीजेपी दबाव बनाएंगे, जिससे ये कानून वापस लिया जा सके. 30 अप्रैल को रात 9 बजे आधे घंटे के लिए मुसलमान अपने घर और फैक्ट्री की बत्ती गुल कर दें और खामोश प्रदर्शन दर्ज करवाएं. दिल्ली के रामलीला मैदान में भी वक्फ बिल के खिलाफ कार्यक्रम होगा.

सियासी बयानबाजी तेज़

Waqf Bill Protest

बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की योजना पर कहा, “AIMPLB कांग्रेस की टूलकिट है, मुसलमानों के घर की बत्ती गुल करने की बात कर रहा है. लेकिन मोदी जी मुसलमानों के घर में रोशनी देंगे. विपक्ष ने मुसलमानों को लूट लिया. विपक्ष और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बत्ती गुल हो गई है, वे इसलिए बौखला गए हैं.

वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद ने कहा, “AIMPLB का विरोध प्रदर्शन ठीक है. संविधान के तहत कोई भी विरोध कर सकता है. लोकतांत्रिक तरह से अगर कोई विरोध करता है, तो ये उनका हक है.

Also Read: Bihar Politics: हिरासत में लिए गए कन्हैया कुमार, CM हाउस का करने जा रहे थे घेराव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.