सड़कों पर धरना, पुलिस से भिड़ंत…, प्रयागराज में UPPSC अभ्यर्थियों पर कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस यहां से कुछ छात्रों को जबरन उठा ले गई।

गुरुवार को प्रदर्शन कर रही एक छात्रा ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की। एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि सिविल ड्रेस में आए पुलिसकर्मी प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को जबरन घसीटते हुए अपने साथ ले गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले भी बुधवार शाम को पुलिस ने 11 छात्रों को हिरासत में लिया था। जो कोचिंग की लाइब्रेरी को जबरन बंद करा रहे थे। पुलिस ने सभी 11 छात्रों का शांति भंग की धाराओं में चालान किया। एक तरफ जहां पुलिस कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों की मांग क्या है?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के ‘पीसीएस प्री’ और ‘आरओ एआरओ’ की परीक्षा दो दिन में संपन्न कराने के फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है।

आंदोलनकारी छात्रों ने रात खुले आसमान के नीचे गुजारी और गुरुवार की सुबह से फिर से धरना प्रदर्शन में जुट गए। प्रतियोगी छात्र आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत के खिलाफ नारेबाजी की। इस बीच, उप्र लोक सेवा आयोग ने एक बयान जारी कर कहा समय-समय पर प्रतियोगी छात्रों के आग्रह पर बदलते समय की जरूरतों को देखते हुए व्यवस्था/परीक्षा प्रणाली में सुधार किया जाता रहा है। आयोग ने कहा अभ्यर्थियों की सुविधा के मद्देनजर पीसीएस की मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय हटाने का अभूतपूर्व निर्णय किया गया। इसी तरह से, अभ्यर्थियों की ‘स्केलिंग’ हटाने की मांग भी पूरी की गई।

क्या है विवाद?

दरअसल यूपी लोक सेवा आयोग ने PCS प्रीलिम्स 2024 और RO/ARO प्रीलिम्स 2023 परीक्षाओं को दो दिनों में, दो शिफ्ट में आयोजित करने का फैसला लिया है। इसी फैसले का प्रतियोगी छात्र विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्र इन प्रारंभिक परीक्षाओं को पहले की तरह एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में कराए जाने की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि दो दिन परीक्षा कराए जाने पर होने वाले नॉर्मलाइजेशन से उनका नुकसान होगा।

Also Read: Lucknow: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, टायर फटने से बस में लगी आग, 42 यात्रियों…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.