America : इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन, अमेरिकी दौरे पर पीएम नेतन्याहू ने क्या बोला ?

America : इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी दौरे पर हैं. बुधवार रात (भारतीय समय के मुताबिक) अमेरिका में उन्होंने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया.
उन्होंने अपने संबोधन में 9 महीने से जारी गाजा और इजराइल युद्ध का जिक्र करते हुए हमास पर फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए भेजी जाने वाली राहत सामग्री को चुराने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि इजराइल ने 40,000 से ज्यादा सहायता ट्रकों को गाजा में प्रवेश करने दिया है. लेकिन गाजा में फिलिस्तीनियों को पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा है, तो इसका कारण यह नहीं है कि इजराइल इसे रोक रहा है. बल्कि ऐसा इसलिए है क्योंकि हमास इसे चुरा रहा है.

इजराइली पीएम ने कहा कहाल कि हमास फिलिस्तीनी नागरिकों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने कहा कि आईडीएफ यानी इजराइली रक्षा बलों ने फिलिस्तीनी नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए लाखों फ़्लायर्स भेजे हैं लाखों टेक्स्ट संदेश भेजे हैं और सैकड़ों हजारों फोन कॉल किए हैं.

उन्होंने कहा कि हमास फिलिस्तीनी नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करता है. वह स्कूलों, अस्पतालों और मस्जिदों से रॉकेट दागता है. जब वे युद्ध क्षेत्र छोड़ने की कोशिश करते हैं तो वे उन्हें गोली भी मार देते हैं.

 

Also Read : UP Police Constable Re-Exam : अगस्त में होगी यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा, यहां जाने डेट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.