‘बीजेपी की नीतियां अमीरों के लिए हैं, गरीबों के लिए नहीं…’, प्रियंका गांधी वाड्रा का पीएम मोदी पर बड़ा हमला

Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों राज्य के दौरे पर हैं. उन्होंने रविवार को राजस्थान के टोंक जिले के निवाई में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया. इतना ही नहीं, प्रियंका ने बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

जनसभा में बोलीं प्रियंका

PM  उनकी (पीएम मोदी) की नीतियां अमीरों को लाभ पहुंचाने के लिए है न कि गरीबों के फायदे के लिए. पीएम मोदी विदेश दौरे पर जाते हैं और अपने उद्योगपति मित्रों के लिए करार करके आते हैं. उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की नीतियां अमीरों के लिए हैं, गरीबों के लिए नहीं. पीएम मोदी विदेश जाते हैं और आकर कहते हैं कि हमारा सम्मान बढ़ गया है. बाद में हमें पता चलता है कि उन्होंने जाकर अपने उद्योगपति मित्रों के लिए सौदे किए. बड़े बिजनेसमैन को वहां से कारोबार मिल रहा है.

दिल्ली में जी20 समिट स्थल पर बारिश का कथित तौर पर पानी जमा होने पर टिप्पणी करते हुए प्रियंका ने कहा कि सुबह मैंने देखा कि जी20 शिखर सम्मेलन जब हो रहा था तो बारिश आई और जहां पर यह सम्मेलन हो रहा है वहां परPriyanka Gandhi Vadra सारा पानी फैल गया है. मेरे मन में एक बात आई कि शायद जो हमारे देशवासी डर के मारे कह नहीं पा रहे हैं, भगवान ने कह दिया कि अपना अहंकार कम करो, इस देश ने तुम्हें बनाया है. इस देश ने नेता बनाया है, इस देश को आगे रखो. इस देश की जनता को सर्वोपरी बनाओं.

प्रियंका गांधी ने दावा करते हुए कहा कि अपने धनवान मित्रों को सरकार की सारी कंपनियां सौंप देते है तो नुकसान कौन उठाता है. जब ये बड़े-बड़े खर्चे करते है तो नुकसान कौन उठाता है. सबसे ज्यादा नुकसान हमारी बहनें उठाती हैं, क्योंकि जो पैसे आपकी भलाई के लिये आपके पास आने चाहिए वो नहीं आते.

 

Also Read: ‘मैंने गीता पढ़ी है, उपनिषद पढ़ा है और…’, इंडिया-भारत नाम विवाद को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.