पहलवानों के धरने पर पहुंची प्रियंका गाँधी, पीएम मोदी पर साधा निशाना
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है, जहां बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं। बता दें कि पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।
वहीं इस शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, लेकिन अभी भी पहलवान धरना खत्म करने के लिए तैयार नहीं हैं। दूसरी ओर पहलवानों के इस धरने को प्रियंका गाँधी का साथ मिल गया है, जहां आज प्रियंका गाँधी पहलवानों से मिलने पहुंची और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उन्होंने निशाना साधा है।
#WATCH | "I don't have any expectations from the PM, because if he is worried about these wrestlers, then why has he not talked to them or met them yet. Why the govt is trying to save him (Brij Bhushan Sharan Singh…," says Congress leader Priyanka Gandhi Vadra in Delhi pic.twitter.com/XLDpIruQHv
— ANI (@ANI) April 29, 2023
उन्होंने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि मुझे पीएम से कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि अगर उन्हें उनकी (पहलवानों) की चिंता है, तो उन्होंने अभी तक इनसे बात क्यों नहीं की? देश उनके (खिलाड़ियों) साथ खड़ा है। मुझे गर्व है कि पहलवान ऐसी चीज के लिए खड़े हैं और आवाज उठा रहे हैं।
Also Read: आबकारी नीति मामला : सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार