NEET परीक्षा मामले में प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा, बोलीं- सरकार किसको बचाना चाहती है

Sandesh Wahak Digital Desk : नीट परीक्षा परिणाम (NEET-UG 2024 Result) से जुड़ा विवाद थम नहीं ले रहा है, जहां कांग्रेस इस मामले को लेकर लगातार बीजेपी पर हमलावर है। कांग्रेस इसे व्यापम 2.0 बता रही है, सरकार पर हमलावर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा है कि भाजपा की नई सरकार ने शपथ लेते ही युवा के सपनों पर फिर से प्रहार शुरू कर दिया है, वहीं उन्होंने शिक्षा मंत्री के बयान का जिक्र करते हुए उन पर भी हमला बोला है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने सरकार से कई सवाल किए हैं, जहां उन्होंने पूछा है, नीट परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियों पर शिक्षा मंत्री का अहंकार भरा जवाब 24 लाख छात्रों और उनके अभिभावकों की चीख-पुकार की पूरी तरह से अनदेखी करता है।

क्या शिक्षा मंत्री को सार्वजनिक रूप से मौजूद तथ्य नहीं दिखते? क्या बिहार, गुजरात में जो पुलिस कार्रवाई हुई और रैकेट पकड़े गए, सरकार उन्हें भी झूठा मानती है? वहीं इसी पोस्ट में प्रियंका ने आगे लिखा कि क्या 67 टॉपर को पूरे मार्क्स मिलना भी झूठ है? सवाल यह है कि लाखों युवाओं और उनके माता-पिता की अनदेखी कर सरकार सिस्टम में किसको बचाना चाहती है? क्या युवाओं के सपनों को इस भ्रष्ट परीक्षा प्रणाली की भेंट चढ़ाना बंद नहीं होना चाहिए? क्या सरकार की ये जिम्मेदारी नहीं बनती कि छात्रों और अभिभावकों की बात की अनदेखी करने की बजाय शिकायतों पर गंभीरता से गौर करे और एक्शन ले?

Also Read : Lucknow News : 3 अधिकारियों को CBI ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.