राहुल गांधी के बचाव में आईं प्रियंका गांधी, बोलीं- मेरा भाई हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकता

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बहस की शुरूआत की। संविधान के बहाने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरूआत संविधान की कॉपी हाथ में लेकर की।

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। इसका कारण है। हिन्दुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नही है। इस बयान के बाद सदन में हंगामा खड़ा हो गया। जिसका पीएम मोदी और अमित शाह ने खड़े होकर विरोध किया।

पीएम मोदी ने खड़े होकर विरोध जताया और कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है। वहीं वायनाड के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी का बचाव किया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने जो कहा, बीजेपी के लिए कहा है, हिंदू समाज को नहीं।

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा ‘मोदीजी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। इसका कारण है। हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है। हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत। शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए।

राहुल गांधी के बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। पीएम मोदी अपनी चेयर पर उठकर खड़े हुए और इसे गंभीर बात बताया। पीएम मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है।

प्रियंका गांधी ने किया बचाव

राहुल गांधी के इस बयान के बाद विवाद उठ गया। वहीं, जब इसे लेकर संसद के बाहर प्रियंका गांधी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे भाई कभी हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते हैं। बहुत स्पष्ट बोला है उन्होंने। उन्होंने बीजेपी के बारे में बोला है। उन्होंने बीजेपी के नेताओं के बारे में बोला है।

Also Read: Parliament Session 2024 : लोकसभा में राहुल गांधी बोले- सत्ता में आते ही हटाएंगे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.