UPSC परीक्षा को लेकर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर किया प्रहार, पूछे कई सवाल

Sandesh Wahal Digital Desk : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपीएससी परीक्षा को लेकर मोदी सरकार पर कई सवाल उठाये है. उन्होंने कहा कि नकली सर्टिफिकेट का सिस्टम SC, ST, OBC, विकलांग व EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को मिलने वाले मौके पर चोट करता है.

दरअस आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के फर्जी सर्टिफिकेट सहित अन्य विवाद को लेकर यूपीएससी की सर्टिफिकेट सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं. तो वहीं, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपीएएस की परीक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है और इसकी प्रक्रिया को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कई सवाल पूछे हैं.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को एक्स पर ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है और यूपीसीएस से जुड़े कई सवाल पूछे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपीएससी देश की सबसे नामी गिरामी एग्जाम है और इस परीक्षा को पास करने वाले लोग शासन व्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होते हैं.

देश के करोड़ों लोगों का भरोसा और हमारे रोजमर्रा के शासन-प्रशासन का कामकाज इस संस्था की पेशेवर प्रणाली से जुड़ा है.उन्होंने कहा कि मैंने खुद देखा है कि इस परीक्षा के लिए युवा कितनी मेहनत, आंखों में ढेर सारे सपने लिए और दिल में लगन के साथ तैयारियां करते हैं.

यूपीएससी परीक्षा की प्रक्रियाओं में गड़बड़ी की खबरें बहुत हैरान करने वाली हैं. इस महत्वपूर्ण चयन प्रक्रिया में हुई एक भी गड़बड़ी बड़े सवाल खड़े करती है और लाखों युवाओं के सपनों और उनके विश्वास पर चोट करती है.

 

Also Read: पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी संघमित्रा फरार घोषित, जानें क्या है पूरा मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.