प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ ने की नीलम उपाध्याय से शादी, जयमाला में नजर आए जीजा निक जोनस

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के परिवार में इस समय खुशियों का माहौल है। उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने नीलम उपाध्याय संग सात फेरे लेकर जीवनसाथी बना लिया है। यह भव्य शादी बीते 7 फरवरी 2025 को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में संपन्न हुई। शादी में प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने भी खूब धूम मचाई।
शादी की तस्वीरें वायरल
शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में दुल्हन नीलम उपाध्याय लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। लंबे घूंघट के साथ एंट्री करने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने उनकी नजर उतारी और दुपट्टा भी सही किया। नीलम के चेहरे पर प्रियंका के इस प्यार को पाकर खुशी साफ झलक रही थी।
जयमाला के दौरान जीजा निक जोनस थाल में वरमाला लेकर मंच पर पहुंचे। सिद्धार्थ और नीलम ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और फिर गाल पर किस कर इस खास पल को सेलिब्रेट किया। इस दौरान गुलाब की पंखुड़ियों की बरसात होती नजर आई।
पहले सगाई कर चुके थे सिद्धार्थ और नीलम
बता दें कि सिद्धार्थ और नीलम ने अप्रैल 2024 में रोका किया था और अगस्त 2024 में सगाई की थी। नीलम पहले से ही प्रियंका चोपड़ा के काफी करीब हैं और उन्हें अक्सर सिद्धार्थ के साथ भारत में देखा गया है।
पहले टूटी थी सिद्धार्थ की शादी
नीलम से पहले सिद्धार्थ का 2014 में कनिका माथुर से रोका हुआ था और 2015 में गोवा में शादी की योजना थी, जो बाद में टूट गई थी। हालांकि अब सिद्धार्थ ने नीलम के साथ नया सफर शुरू कर दिया है।
Also Read: सोनू सूद पर धोखाधड़ी मामले में अरेस्ट वारंट, एक्टर ने दी सफाई और कहा – ‘हमारा कोई लेना-देना नहीं’