‘इससे दिक्कत क्या है…’, राहुल गांधी की ‘फ्लाइंग किस’ पर बोलीं शिवसेना सांसद

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा में बुधवार का दिन काफी हंगामेदार रहा. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर महिला सांसदों को ‘फ्लाइंग किस’ देने के गंभीर आरोप लगाए. स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने भाषण के अंत में बीजेपी की महिला सांसदों को ‘फ्लाइंग किस’ दिया. ये क्षण कैमरे में रिकॉर्ड नहीं हुआ. क्योंकि, जब वे लोकसभा परिसर से बाहर निकल रहे थे, तब उन्होंने ऐसा किया. इसको लेकर बीजेपी के तमाम नेता और मंत्री राहुल पर निशाना साध रहे हैं. लेकिन, शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राहुल का समर्थन किया है.

इस मामले पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ‘जब वे (राहुल गांधी) बोल रहे थे, तब सभी मंत्रीगण खड़े हुए थे. सभी दखलअंदाजी दे रहे थे. आपको उन्होंने एक प्यार भरा जेश्चर (इशारा) दिया है, उससे आपको दिक्कत क्या है. इतनी नफरत की आदत बन गई है कि मोहब्बत, प्यार और स्नेह का कोई भी इशारा आपको समझ में नहीं आता है. ये वो राहुल गांधी हैं, जिन्हें आपने एमपी के तौर पर बेदखल किया. जिन्हें उनके घर से बेदखल किया गया. वे सभी केस जीतकर आए हैं, फिर भी आपसे नफरत से बात नहीं कर रहे हैं.’

दरअसल, अविश्वास प्रस्ताव भाषण के बाद जब राहुल गांधी लोकसभा परिसर से बाहर निकल रहे थे, तो उन्होंने कुछ फाइलें गिरा दीं. जैसे ही वह उन्हें उठाने के लिए झुके, तो कुछ बीजेपी सांसद उन पर हंसने लगे. इसके बाद सांसदों ने कहा कि राहुल ने बीजेपी सांसदों को फ्लाइंग किस दिया और चले गए.

बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने फ्लाइंग किस मामले पर कहा कि पश्चिमी सभ्यता की तरह फ्लाइंग किस करते हैं, ये व्यवहार उचित नहीं है. हमने इसकी शिकायत दर्ज कराई है. केंद्रीय मंत्री शोभा करंडलाजे के नेतृत्व में बीजेपी की महिला सांसदों ने राहुल गांधी के फ्लाइंग किस करने वाले मामले पर शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि बीजेपी की 6 महिला सांसदों ने पत्र लिखकर स्पीकर ओम बिड़ला से इसकी शिकायत की है.

 

Also Read: नये विवाद में फंसे राहुल गांधी, स्मृति ईरानी ने लगाया ‘फ्लाइंग किस’ देने का आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.