UP में अब तेजी से खुलेंगी प्राइवेट और विदेशी यूनिवर्सिटी, युवाओं को मिलेगी वर्ल्ड क्लास एजुकेशन-CM योगी की बड़ी पहल
UP News : उत्तर प्रदेश में अब युवाओं को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन मिल सकेगी। देश और विदेश के नामचीन निजी विश्वविद्यालय अब यूपी में अपना कैंपस आसानी से खोल सकेंगे। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी पहल की है। सीएम ने कैबिनेट के माध्यम से यूपी के लिए उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति 2024 को हरी झंडी दे दी है। इसके जरिये प्रदेश में प्राइवेट और विदेशी यूनिवर्सिटी खोलने पर पचास से लेकर सौ फीसदी तक अनुदान सरकार की तरफ से दिया जायेगा।
गौरतलब है कि देश में नई एजुकेशन पालिसी को और प्रभावी बनाने और स्किल यूथ को तैयार करने में तकनीक और ग्लोबल स्तर की शिक्षा की काफी जरूरत महसूस की जा रही है। इसको पूरा करने में निजी विश्वविद्यालय काफी हद तक अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए योगी सरकार की तरफ से यूपी में असेवित व आकांक्षी (पिछड़े) जिलों में निजी विश्वविद्यालयों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने स्टांप ड्यूटी में 50 फीसदी तक और विदेशी विश्वविद्यालयों को कैंपस खोलने पर स्टांप ड्यूटी में 100 फीसदी तक की छूट देगी।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के तकरीबन 45 जिलों में निजी विश्वविद्यालओं का अभाव है। यहां खुलने वाली यूनिवर्सिटी के लिए
विभिन्न प्रकार की छूट दी जाएगी। इसके तहत 50 करोड़ रुपये तक के निवेश पर स्टांप ड्यूटी में 50 फीसदी, 51 से 150 करोड़ के निवेश पर 30 फीसदी और 151 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पर 20 फीसदी छूट दी जाएगी। इतना ही नहीं इनके लिए कैपिटल सब्सिडी में भी छूट देने के लिए 15, 16 व 17 फीसदी का स्लैब लागू किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में कहीं भी विदेशी विवि या उसका कैंपस खोलने पर कुल निवेश का 20 फीसदी और 100 फीसदी स्टांप ड्यूटी में छूट दी जाएगी। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में शीर्ष 50 रैंक पाने वाले विश्वविद्यालयों को भी प्रदेश में कहीं भी कैंपस खोलने के लिए कुल निवेश का 20 फीसदी और 100 फीसदी स्टांप ड्यूटी में छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें – Gandhi Jayanti 2024 : सीएम योगी ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी को किया नमन, जनता से की ये अपील