टीम इंडिया से बाहर होने पर छलका Prithvi Shaw का दर्द, कही ये बात
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इन दिनों लगातार विवादों में फंस रहे हैं. हाल ही में उनके ऊपर एक महिला ने छेड़छाड़ के आरोप भी लगाए थे. हालांकि कोर्ट की ओर से उन्हें क्लीन चीट मिल गई थी. इस बीच खिलाड़ी ने इंडिया से ड्रॉप होने को लेकर बयान दिया है. बता दें कि पृथ्वी ने साल 2021 से आखिरी बार टीम इंडिया के खेला था.
ड्रॉप होने पर क्या बोले पृथ्वी?
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कहा कि जब उन्हें टीम से बाहर किया गया तो उन्हें यह तक नहीं बताया गया कि आखिर उनके साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है. शॉ ने कहा, ‘कहा जा रहा था कि फिटनेस की वजह से किया गया है. लेकिन मैं एनसीए, बेंगुलरु में आया हूं और मैने एकेडमी में अपने सभी टेस्ट पास किए हैं. मैने रन बनाएं और मुझे टी20 टीम में चुना गया. इसके बावजूद भी मुझे वेस्टइंडीज दौरे से बाहर कर दिया गया.’
बता दें कि हाल ही में टी20 फॉर्मेट के लिए दो अलग-अलग टीमें चुनी गई थी. एक टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज से खेलेगी, जबकि दूसरी टीम का चयन ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में एशियाई खेलों के लिए किया गया है, जो 19 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के ग्वांगझू में खेले जाएंगे. लेकिन पृथ्वी शॉ का नाम किसी भी टीम में नहीं है. बता दें कि शॉ ने आखिरी बार जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 खेला खेला था. तब से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है.